News in Brief, 8 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

News in Brief, 8 January: मध्यप्रदेश में बुधवार (8 जनवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Updated On 2025-01-08 07:53:00 IST
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

News in Brief, 8 January: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

सीएम मोहन यादव आज, कहां कब क्या करेंगे 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम सुबह 10:45 बजे राजभवन पहुंचेंगे। 11:00 बजे विश्वविद्यालय के कण को समीक्षा के लिए कुलगुरु-कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12:55 बजे टीटी नगर स्टेडियम पहुंचेंगे। दोपहर 1:00 राजेश्वरी युवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:20 बजे भोपाल से आगरा उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे। सीएम 3:20 बजे आगरा से उदासीन रमणरेती जनपद मथुरा पहुंचेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर शाम 5:30 बजे श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम करेंगे।

बाबा महाकाल का भांग और चंदन से शृंगार 
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट बुधवार को सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। भगवान महाकाल का भांग और चंदन से दिव्य श्रृंगार किया गया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया।

भोपाल में 10 को जुटेंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता
एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का 10 जनवरी को भोपाल में जमावड़ा होगा। दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति की बैठक भी बुलाई गई है। इसी बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति, संगठन गतिविधियों पर चर्चा होगी। बैठक में 25 और 26 जनवरी को कांग्रेस का महू में होने वाले बड़े आयोजन को लेकर मंथन भी होगा। संविधान रक्षा दिवस के तहत 26 को महू में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति बैठक में समिति के सदस्यों सहित विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Bhopal News in Brief, 8 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 और 11 जनवरी को गुना में 
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 जनवरी से 11 जनवरी तक ग्वालियर संभाग के दौरे पर रहेंगे। सिंधिया 11 जनवरी को दोपहर सवा तीन बजे पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा गुना में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे और यहां के लोगों की जनसमस्याएं भी सुनेंगे।सिंधिया 8 जनवरी को दोपहर पौने छह बजे ट्रेन से ग्वालियर आएंगे। रात नौ बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। जहां कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। 9 जनवरी को सुबह से देर शाम तक शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

चंदेरी में रात्रि विश्राम करेंगे सिंधिया 
सिंधिया चंदेरी में रात्रि विश्राम करेंगे। 10 जनवरी को 4 जनवरी तक अशोकनगर में रहेंगे। 11 जनवरी को 11 बजे गेंहू खेड़ा में विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। सर्किट हाउस में दोपहर 1 से तीन बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे। सवा तीन बजे पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। सायं साढ़े चार बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां से रात्रि दस बजे हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

एमपी के 163 अस्पतालों में शुरू होंगी ब्लड स्टोरेज यूनिट
एमपी में ब्लॉक स्तर पर 163 सिविल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू की जाएगी। इसके लिए ब्लड बैग रेफ्रिजरेटर खरीदी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बजट जारी कर दिया है। यह कवायद मातृ मृत्यु दर कम करने की कार्ययोजना का हिस्सा है। ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू होने से जरूरत पड़ने पर गर्भवती और प्रसूता महिलाओं को ब्लड मिल सकेगा। इसके साथ एनीमिक मरीजों के लिए भी ब्लड उपलब्ध हो सकेगा। स्वास्थ्य संचालनालय ने सभी सीएमएचओ को सूची भेजते हुए यह ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।

निजी स्कूलों की मान्यता के लिए आवेदन 23 जनवरी तक
मध्य प्रदेश में कक्षा एक से 8 तक के निजी विद्यालय शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिए 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने मान्यता आवेदन की प्रक्रिया को सरलीकृत एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आरटीई एमपी मोबाइल ऐप तैयार किया है। इसके माध्यम से अशासकीय स्कूल स्वयं अपने मोबाइल के द्वारा आवश्यक जानकारी दर्ज कर जरूरी फोटाग्राफ तथा दस्तावेज अपलोड करते हुए मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

फर्जी विश्वविद्यालयों के मामले में यूजीसी सख्त
एमपी में चल रहे फर्जी विश्वविद्यालयों के मामले में यूजीसी ने सख्ती बरती है। राज्य सरकार को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि सरकार के पास इन विश्वविद्यालयों के पास कार्रवाई के अधिकार हैं, सरकार इन पर एक्शन ले। एनएसयूआई की शिकायत को संज्ञान लेते हुए यूजीसी ने यह निर्देश दिए हैं। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को कहा कि राज्य सरकार इन विश्वविद्यालयों की जांच करे और उपयुक्त कार्रवाई के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भेजे। यूजीसी ने अपने पत्र में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार के शिकायती पत्र का उल्लेख किया है।

अग्निवीर के लिए आवेदन 27 तक
भारतीय वायु सेना अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक पुरुष-महिला आवेदक वेबसाइट पर जाकर 27 जनवरी तक पंजीयन करा सकते हैं। युवा जिनका जन्म 01 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 के बीच हुआ है, आवेदन करने के लिए पात्र है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायु सेना की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। संबंधित लिंक एमपी रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है। चयन परीक्षा में लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिसियंसी टेस्ट, फिजीकल फिटनेस, डाक्युमेंट वेरीफिकेशन, मेडिकल एवं एलिजीविलिटि टेस्ट आदि की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

नि:संतान दंपत्तियों को जल्द मिल सकेगी सरोगेसी की अनुमति
मध्य प्रदेश में अब नि:संतान दंपत्तियों के सरोगेसी संबंधी प्रकरणों का जल्द फैसला हो सकेगा। इसके लिए बोर्ड की बैठक का चार माह तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए निसंतान दंपतियों की सुविधा एवं विनियामक प्रावधान को देखते हुए राज्य समुचित प्राधिकारी एआरटी एवं सरोगेसी समिति का गठन किया जा रहा है। अब यह समिति सरोगेसी आवेदन राज्य स्तर पर प्राप्त होते ही तकनीकी व विधिक विशेषज्ञों का अभिमत प्राप्त कर, सरोगेसी की अनुमति के संबंध में तुरंत निर्णय लेगी। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इसके लिए समिति गठित करने का फैसला लिया है। 

महाकुंभ: स्पेशल ट्रेनों के साथ चलेंगी नेशनल परमिट बसें
प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों के जरिए नैनी पहुंच रहे हैं। भोपाल रेल मंडल ने नैनी में ठहराव के लिए ट्रेनों का परिवर्तित शेड्यूल जारी किया है। इधर, परिवहन विभाग ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के प्राइवेट बस ऑपरेटरों को नेशनल परमिट जारी किए हैं। लगभग आधा दर्जन यात्री बसें आइएसबीटी और नादरा बस स्टैंड के रूट से होकर भोपाल से प्रयागराज एवं लखनऊ का सफर तय करेंगी। फ्लेक्सी फेयर के आधार पर प्राइवेट बस ऑपरेटर संपूर्ण बस की बुकिंग या फुटकर टिकट बिक्री कर इस रूट पर यात्रियों को यात्रा करवा सकेंगे।

Similar News