Mock Drill: इंदौर-भोपाल समेत 5 शहरों में ब्लैकआउट, सायरन बजे; लोगों ने सीखे हमले से बचने के गुर

राजधानी भोपाल में ब्लैकआउट का सबसे बड़ा असर राजा भोज सेतु और वीआईपी रोड पर दिखा, जहां ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। ताजुल मसाजिद और पुराने भोपाल के इलाके में भी गाड़ियां और लाइटें बंद रहीं।

Updated On 2025-05-07 20:24:00 IST
इंदौर-भोपाल समेत 5 शहरों में ब्लैकआउट

MP News: ऑपरेशन सिंदूर और केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पांच बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में आज शाम बड़ी मॉक ड्रिल की गई। जैसे ही घड़ी में 7:30 बजे का समय हुआ, पूरे शहर की बत्तियां बुझा दी गईं। करीब 15 मिनट तक पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा, जिससे सड़कों पर सन्नाटा छा गया।

वाहनों की लाइट भी बंद
पुलिस ने सड़कों पर चल रही गाड़ियों को रोक-रोककर उनकी लाइट बंद करवाई। घरों, दुकानों, मॉल, होटल, अस्पताल हर जगह लोगों ने बिजली बंद रखी। इस पूरे घटनाक्रम की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों से वीडियो शूटिंग की गई, ताकि सिस्टम की तैयारियों को जांचा जा सके।

भोपाल में राजा भोज सेतु और वीआईपी रोड तक ब्लैकआउट
राजधानी भोपाल में ब्लैकआउट का सबसे बड़ा असर राजा भोज सेतु और वीआईपी रोड पर दिखा, जहां ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। ताजुल मसाजिद और पुराने भोपाल के इलाके में भी गाड़ियां और लाइटें बंद रहीं। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रेड अलार्म बजने के बाद लोगों ने अपने वाहन रोककर लाइटें ऑफ कर दीं।

शाम 4 बजे रिहर्सल: 
भोपाल में शाम 4 बजे से ही डीबी मॉल में आग लगने पर बचाव, घायलों को अस्थाई अस्पताल ले जाना और हमले की स्थिति में भीड़ को सुरक्षित निकालने की रिहर्सल की गई। नूतन कॉलेज में अस्थाई अस्पताल बनाया गया, जहां मॉक ड्रिल के दौरान घायलों का इलाज किया गया।

अस्थाई अस्पताल में चूक, लेकिन तुरंत हुई सुधार
रिहर्सल के दौरान एक चूक भी सामने आई स्टाफ ऑक्सीजन सिलेंडर तो लेकर पहुंचा, लेकिन मास्क किट भूल गया! लेकिन टीम ने तुरंत गलती सुधारते हुए जेपी अस्पताल से मास्क किट मंगवा ली। इस मौके पर 110 स्टाफ स्पेशलाइज्ड डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और फार्मासिस्ट पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहे।

Similar News