Khandwa Crime News: 'पिता को फोन कर कहा घर आ रहा हूं', चार दिन बाद जमीन में गड़ा मिला शव, जानें पूरा मामला

Khandwa Crime News: मध्यप्रदेश के खंडवा में दोस्तों ने मिलकर 22 साल के युवक की हत्या कर दी। मौत के घाट उतारने के बाद युवक का शव जंगल में गाड़ दिया। सोमवार को पुलिस ने गड्‌ढे से शव को निकाला है। 

Updated On 2024-05-20 14:25:00 IST
22 साल के पंकज की दोस्तों ने ही की हत्या।

Khandwa Crime News: दोस्तों ने मिलकर 22 साल के युवक की चार दिन पहले हत्या कर दी। मौत के घाट उतारने के बाद युवक का शव जंगल में जाकर गाड़ दिया।पुलिस ने शक के आधार पर एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर सोमवार को पुलिस ने गड्‌ढा खोदकर शव को बाहर निकाला। मामला खंडवा के थाना धनगांव क्षेत्र का है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि आपसी विवाद और प्रेम प्रसंग कारण युवक ही हत्या की गई है। 

घर नहीं आया तो पुलिस से की शिकायत 
जानकारी के मुताबिक, खरगोन सिराली निवासी पंकज करोड़े (गुर्जर) (22) सनावद में बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। छात्र के पिता पूनमचंद करोड़े किसान हैं। पंकज ने 17 मई को पिता को फोन कर कहा कि वह घर आ रहा है। रात 10 बजे तक पंकज घर नहीं पहुंचा। उसका मोबाइल भी बंद हो गया। 18 मई को परिजन उसकी तलाश करते रहे। रात में भीकनगांव पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत की।

ऐसे खुला राज 
परिजन ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पंकज का विवाद गांव के ही रहने वाले उसके दोस्त प्रदीप से हुआ था। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। सख्ती बरती तो वह टूट गया और दो अन्य दोस्तों के साथ पंकज की हत्या करना स्वीकार कर लिया। 

शव पूरी तरह गल चुका है 
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि 17 मई पंकज के आने की सूचना मिलने पर प्रदीप उसे लेने दौड़वा पहुंचा। पंकज को बाइक पर बैठाने के बाद प्रदीप उसे सिराली न ले जाकर धनगांव के पास भैरूखेड़ा गांव की ओर ले गया। जंगल में दोस्तों के साथ मिलकर प्रदीप ने पंकज की हत्या करने के बाद शव को गड्ढा खोदकर जमीन में गाड़ दिया। सोमवार को पहुंची तो गड्ढे से बाहर सिर्फ हाथ दिखाई दे रहा था। इसी हाथ के आधार पर परिवार ने पुष्टि कर दी कि ये पंकज की ही लाश है। पुलिस ने गड्‌ढा खोदकर शव को बाहर निकाला। 4 दिन के भीतर लाश पूरी तरह गल चुकी थी। 

Similar News