सराफ व्यवसायी को गोली मारी: ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में हुई 16 लाख की लूट, एनकाउंटर में 3 आरोपी अरेस्ट 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार (23 सितंबर) रात बाइक सवार बदमाशों ने सराफ कारोबारी को गोली मारकर 16 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने सुबह खेरिया गांव में एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2024-09-24 11:19:00 IST
Gwalior Robbery Case

Gwalior Loot Case : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेखौफ बदमाशों ने सराफा कारोबारी को गोली मारकर करीब 16 लाख रुपए लूट लिए। सोमवार रात फिल्मी अंदाज में हुई यह पूरी वारदात  सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मंगलवार सुबह वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। 

दरअसल, सराफा व्यवसायी चाहत सोनी सोमवार रात दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर रुपए लूट लिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ भी हुई है। गैंग के सरगना को गोली लगी है। 

खेरिया गांव में मुठभेड़, मुख्य आरोपी घायल 
ग्वालियर में देर रात हुई वारदात के बाद से ही पुलिस एक्टिव हो गई थी। सुबह खेरिया गांव में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान लूट कांड का सरगना मुरैना निवासी अरुण चौहान घायल हो गया है। पुलिस उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। एसपी ने बताया, वारदात में शामिल तीनों बदमाश मुरैना जिले के रहने वाले कुख्यात बदमाश हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 

कुशवाह मार्केट में है ज्वेलरी शॉप
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित कुशवाह मार्केट में चाहत सोनी की ज्वेलरी शॉप है। दुकान में चाहत के अलावा उसके पिता और छोटा भाई बैठता है। सोमवार रात दुकान बंद कर घर जाने बाहर खड़ी एक्टिवा उठाने लगा, तभी बाइक से तीन बदमाश पहुंचे और उसे गोली मार दी। पैर में गोली लगने से चाहत जमीन पर गिर गया। 

18 सेकेंड में लूट की वारदात 
बदमाशों ने महज 18 सेकेंड में लूट की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चाहत के पास एक बैग था। जिसमें एक लाख नकद और सोने की कुछ ज्वैलरी रखी थी। चाहत जैसे ही जमीन पर गिरा, बाइक सवार बदमाश उससे बैग छीनकर भाग निकले। 
 

Similar News