Jyotiraditya Scindia: गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासी कलाकारों संग किया डांस, बजाया ढोल; Video देखें

Jyotiraditya Scindia Guna Visit : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार (31 मार्च) को गुना के डिगडोली गांव में होली मिलन समारोह में शामिल हुए। आदिवासी कलाकारों के साथ डांस किया।

Updated On 2025-03-31 20:00:00 IST
Jyotiraditya Scindia: गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासी कलाकारों संग किया डांस, बजाया ढोल; Video देखें

Jyotiraditya Scindia Guna Visit : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ईद पर अपने संसदीय क्षेत्र गुना पहुंचे। बमोरी के डिगडोली गांव में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ आदिवासी कलाकारों संग डांस किया, बल्कि ढोल भी बजाए। बमोरी में सिंधिया ने जनसुनाई भी की।

बमोरी के डिगडोली गांव में सोमवार (31 मार्च) को 'दाग महोत्सव' और होली मिलन समारोह हुआ। इसमें केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी शामिल हुए। फूलों की होली खेली और शुभकामनाएं दीं। साथ ही आदिवासी कलाकारों के साथ पारंपरिक नृत्य कर ढोल बजाया। 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस दौरान आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की सराहना की। कहा, आदिवासी समुदाय हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। हमें उनकी परंपराओं का सम्मान करना चाहिए। फागोत्सव में उनकी भागीदारी से आदिवासी समुदाय भी काफी उत्साहित नजर आया। 

जनता दरबार में सुनीं समस्याएं
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बमोरी में 'जनता दरबार' लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। कुछ शिकायतों का त्वरित समाधान कराया। साथ ही कुछ के लिए अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। कहा, सरकार लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत भी मौजूद रहे। 

Similar News