Bhopal News: भोपाल के जर्जर स्कूलों में गढ़ा जा रहा 'भविष्य', प्राइवेट भवनों का भी होगा सर्वे

Bhopal News: भोपाल कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में आरईएस के इंजीनियर और निगम के इंजीनियरों को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों भवनों का सर्वे करना है।

Updated On 2024-08-06 11:50:00 IST
जर्जर स्कूलों में गढ़ा जा रहा 'भविष्य'

Bhopal News: मध्य प्रदेश में सागर के शाहपुर में दीवार गिरने से हुई 9 बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। शिक्षा विभाग के पास पहले से 45 जर्जर स्कूलों की लिस्ट है, जिनमें स्कूल चलाना खतरनाक हो सकता है, लेकिन इन स्कूलों की मरम्मत तक नहीं की जा रही है। ऐसे में महां भी बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो सकता है।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टाइम लिमिट बैठक में डीईओ नरेंद्र अहिरवार से जर्जर स्कूलों की लिस्ट मांगी। डीईओ ने 45 जर्जर स्कूलों की लिस्ट सौंपी है। जिसमें बताया गया कि इन स्कूलों के नए भवन सहित मख्मत की प्रोसेस चल रही है। जिसको लेकर कलेक्टर ने कहा कि क्या हादसे का इंतजार किया जा रहा है? उन्होंने सभी एसडीएम को इन स्कूलों से बच्चों को सुरक्षित सागर के शाहपुर स्थित स्कूल में 9 बच्चों की मौत के बाद पेता जगहों पर शिफ्ट करने की हिदायत दी।

बैरसिया और कोलार से शिफ्ट कराए बच्चे
कलेक्टर की शिकायत के बाद सोमवार को ती बैरसिया और कोलार एडीएम ने दस स्कूलों के बतवलास को दूसरी परस्पिट करवाया। चैरसिया एसडीएम ने क्षेत्र के सात स्कूलों की विल्लिम जर्जर होने पर बधों को सुरक्षित करते में शिफ्ट करषया है। शिक्षकों को हिदायत दी गई है कि वह भी बच्चे की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहे।

सुल्तानिया जहांगीरिया स्कूल जर्जर
डीईओ अहिरवार ने बताया कि हमीदिया क्रमांक 1, जहांगीरिया, सुल्तानिया, हमीदिया क्रमांक 2 का प्राथमिक भवन अति जर्जर हालत में हैं। गौरतलब है कि जहांगीरिया स्कूल राजधानी का तीसरा सबसे पुराना स्कूल है। वहीं इस स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा भी पढ़ चुके हैं। इधर, पूरी बिल्डिंग जर्जर होने से कक्षाएं भी दूसरे कमरों में शिफ्ट नहीं की जा सकती हैं। ऐसे में इन स्कूलों के संचालन से बच्चों को जनहानि हो सकती है। कलेक्टर ने एसडीएम से कहा, फिलहाल इन स्कूलों का विकल्प तलाश किया जाए। इसके साथ बैरसिया और फंदा के 9 अंति जर्जर स्कूलों में एहतियात बरतने की सलाह दी गई।

प्राइवेट स्कूलों का भी होगा सर्वे
कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में आरईएस के इंजीनियर और नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम के इंजीनियरों को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों मवनों का सर्वे करना है। वगर विगम, पीडब्ल्यूडी और आरईएस को मिलकर यह काम करेंगे। इसके साथ सरकारी स्कूलें की जर्जर इमारतों की मरम्मत और नए भवनों का प्रपोजल विभाग को पेश किया जाएगा।

प्रॉपर्टी को आधार से लिंक कराने का काम पिछड़ा
कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान 2.0 की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान की गत्ति बढ़ार। उन्होंने सभी एसडीएम से समस्या के बारे में पूछा और जरूरी निर्देश दिए। बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम के अधिक मामलों का निराकरण करने और अधिक से अधिक ई- केवाईसी करने को कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि खख्रों को आधार से लिंक करने के काम में भी तेजी लाई जाए।

Similar News