देवर-भाभी की लव स्टोरी: राजेश के इश्क में पागल नीतू ने कर दिया कांड; लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पति को मार डाला

मध्य प्रदेश के सीधी में सनसनीखेज घटना हो गई। देवर के इश्क में पागल भाभी ने खौफनाक कदम उठाया। महिला ने देवर के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी।

Updated On 2025-01-24 11:32:00 IST
Shahjahanpur Murder

Sidhi Crime News: मध्य प्रदेश के सीधी में सनसनीखेज घटना हो गई। देवर के इश्क में पागल भाभी ने खौफनाक कदम उठाया। महिला ने देवर के साथ मिलकर पति को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। पीट-पीटकर हत्या कर दी। पति को मौत के घाट उतारने के बाद देवर-भाभी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना जमोड़ी थाना क्षेत्र के भेलकी कला गांव की है।

पढ़िए देवर-भाभी की प्रेम कहानी 
जानकारी के मुताबिक, भेलकी कला निवासी दिलीप कोल की पत्नी नीतू कोल का उसके चचेरे भाई राजेश कोल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दिलीप-नीतू की दो बच्चियां हैं लेकिन नीतू अपने देवर राजेश के प्यार में पागल है। बुधवार को दिलीप ने पत्नी नीतू और राजेश को आपत्तिजनक हालत में देखा तो भड़क गया। गुस्से में दिलीप ने पत्नी नीतू के साथ मारपीट की। नीतू को इस बात का बुरा लगा। नीतू ने अपने प्रेमी देवर राजेश के साथ मिलकर पति दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 24 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भाभी ने देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला
गुरुवार को चचेरे भाई राजेश कोल और दिलीप ने साथ बैठकर पहले शराब पी। उसके बाद पत्नी की बात को लेकर दिलीप और राजेश के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने खूनी रूप ले लिया। राजेश ने भाभी नीतू को भी बुला लिया। भाभी ने देवर के साथ मिलकर पति दिलीप की लाठी-डंडे जमकर पिटाई की। दोनों ने पीट-पीटकर दिलीप को जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नीतू अपने आशिक राजेश के साथ फरार हो गई। मृतक के बड़े भाई रतन कोल और परिजनों ने पुलिस नीतू और राजेश के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

Similar News