CM MOHAN YADAV : मुख्यमंत्री यादव के निर्देश पर साइबर अपराध पर लगाम लगाने की एडवायजरी, फर्जी कॉल से बच सकें लोग

CM MOHAN YADAV : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के नागरिकों के साथ फर्जी कॉल के माध्यम से की जा रही धोखाधड़ी पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए राज्य साइबर पुलिस को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-05-26 10:49:00 IST
सायबर अपराध पर लगाम लगाने की एडवायजरी

CM MOHAN YADAV : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के नागरिकों के साथ फर्जी कॉल के माध्यम से की जा रही धोखाधड़ी पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए राज्य साइबर पुलिस को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। जिससे कि लोग जागरूक होकर खुद का बचाव कर सकें।

घटनाएं हो रही हैं
प्रदेश में साइबर क्राइम से संबंधित घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आम नागरिकों को मोबाइल के उपयोग से संबंधित सावधानियां बरतने के लिए राज्य साइबर पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एडवाइजरी जारी की है।  

कॉल पर विश्वास न करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय द्वारा मोबाइल उपयोग में सावधानियां बरतने संबंधी जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी अनजान नम्बर से आए कॉल पर विश्वास न करें। चाहे वह किसी शासकीय संस्था के नाम या शासकीय योजना का फायदा दिलवाने के नाम पर किया गया हो।

जाने से परहेज करें
राज्य साइबर की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति आपको या आपके परिवारजनों को अनजान जगह मिलने बुलाता है तो जाने से परहेज करें या अपने साथ किसी समझदार व्यक्ति को लेकर जाएं। ऐसे व्यक्ति जिन पर आपको शक होता है कि वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं, उनके बारे में अपने परिजनों एवं मित्रों को बता कर रखें। वॉइस चेंजर एप्लीकेशन से तैयार की गई आवाज कई बार बेहद सुरीली व कम्प्यूटराइज्ड होती है।

Similar News