Crime News: छतरपुर में पिता ने नाबालिग बेटी को दी ऐसी सजा, हो गई मौत, पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की लिखाई रिपोर्ट 

MP Crime News: छतरपुर में एक पिता ने चरित्र शंका में अपनी ही बेटी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को छिपाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। इसके बाद डरकर शव को जंगल में फेक दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

Updated On 2024-03-08 15:28:00 IST
Crime News

MP Crime News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के एक गांव से पिता के रिक्ते को कलंकित करने की घटना सामने आई है। एक पिता को अपने ही बेटी पर इस कदर संदेह हुआ कि जान ले बैठा। पिता ने पहले गला घोंट कर हत्या कर दी उसके बाद शव को बोरी में भरकर कुंए में फेद दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए पिता ने थाने पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बेटी पर किसी से बात करने का था शक
पिता ने पहले नाबालिग बेटी जिसकी उम्र मात्र 15 वर्ष थी। 26 फरवरी के दिन उसके साथ मारपीट की और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। पिता को शक था कि बेटी किसी से बात करती है। फिलहाल पुलिस इस मामले की सघनता से जांच करने में जुटी है।

कुएं में फेंका शव
हत्या करने के बाद पिता शिवनाथ प्रजापति आत्महत्या दिखाना चाहता था। इसलिए उसने हत्या के बाद बेटी के शव को उसके ही दुप्पटे से लटका दिया। इसके बाद जब उसे लगा की वह फस जायेगा, तो वह बचने के लिए अपनी बेटी के शव को बोरी में बंद कर जंगल में बने एक कुएं में फेंक दिया।

गुमशुदगी की लिखाई रिपोर्ट
हत्या करने के बाद शिवनाथ 5 मार्च को थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। जिसमें बताया कि उसकी 15 साल की बेटी कहीं चली गई है जो मिल नही रही है। प्रकाश बम्होरी थाने में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया।

ऐसे हुआ खुलासा
एक बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर सूचना दी कि उसे जंगल के कुएं में एक बोरी तैरती हुई दिखाई दे रही है। जिसमें से काफी गंध आ रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी में से शव को निकाला तो उसमें बच्ची का शव मिला। पुलिस ने शिवनाथ से अलग अलग तरीके से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि हत्या मैने ही की है।

पुलिस ने बताया
छतरपुर एसपी अमित सांघी ने बताया की पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। किस कारणवश उसने बेटी की हत्या की है। इस पर लगातार पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया पूछताछ में चरित्र शंका के चलते हत्या करना सामने आया है।

Similar News