Bhopal Traffic Plan: राजधानी का ट्रैफिक होगा दुरुस्त, जाम से मिलेगी निजात; प्रशासन ने बनाया रोडमैप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर भारी ट्रैफिक है। ट्रैफिक को दुरुस्त करने और हादसों को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम ने रोडमैप तैयार किया है।

Updated On 2024-12-06 10:17:00 IST
Bhopal Traffic Plan

Bhopal Traffic Plan: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर भारी ट्रैफिक है। लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। प्रशासन ने ट्रैफिक को दुरुस्त करने और हादसों को रोकने के लिए नए सिरे से काम शुरू कर दिया है। SDM, नगर निगम, PWD और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने सर्वे करने के बाद रोडमैप तैयार किया है। टीम ने ट्रैफिक सुधारने के लिए रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौंप दी है। अगले सप्ताह इन अड़चनों को दूर करने का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। इसके बाद ट्रैफिक को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा।

भोपाल की सड़कों पर इसलिए लग रहा जाम
प्रशासन और पुलिस की टीम ने राजधानी भोपाल के अलग-अलग इलाकों की सड़कों का सर्वे किया। सर्वे में पाया कि सड़क किनारे खड़े वाहन जाम का सबसे बड़ा कारण हैं। चौराहों और अन्य सड़कों के कॉर्नर पर बनाए गए सिटी बस स्टॉप से भी जाम के हालात बन रहे हैं। सड़कों पर प्रॉपर मार्किंग नहीं है। रेड सिग्नल भी बेतरतीब ढंग से लगे हैं। जिससे सड़कों और चौराहों पर जाम लगता है। कई चौराहों पर लेफ्ट टर्न क्लीयर नहीं हैं। इन तमाम समस्याओं को दूर करने टीम ने कलेक्टर को रिपोर्ट बनाकर सौंप दी है। 

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 6 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

राजधानी में ट्रैफिक सुधार के लिए यह जरूरी

  1. व्यापमं चौराहे, बिट्टन मार्केट के चौराहों के लेफ्ट टर्न क्लियर होना जरूरी है।  
  2. 6 नंबर चौपाटी के बाहर वाली दुकानें अंदर करनी चाहिए।  
  3. 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर से ठेले हटाए जाने चाहिए।  
  4. शैतान सिंह चौराहा से बंसल अस्पताल तक की सड़क चौड़ीकरण होना चाहिए। 
  5. होगी। बंसल अस्पताल के पास सड़क से गाड़ियों को हटाया जाएगा। 
  6. बावड़िया कलां आरओबी पर दूसरी ओर डिवाइडर बनाना जरूरी। 
  7. 10 नंबर मार्केट की पार्किंग व्यवस्थित करना होनी चाहिए। 
  8. तरण पुष्कर चौराहे को व्यवस्थित करने रिंग रोड तक डिवाइडर होना चाहिए।  

प्रेजेंटेशन देखकर कराएंगे सुधार
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि ट्रैफिक सुधार के लिए टीम बनाकर सर्वे कराया है। जहां-जहां सुधार की जरूरत होगी, वहां काम किया जाएगा। प्रेजेंटेशन देखकर इसका प्लान बनाएंगे। जाम और हादसों को रोकने के प्रयास किए जाएंगे। डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह का कहना है कि शहर के चार जोन के ट्रैफिक में सुधार के बिंदु तैयार किए गए हैं। आगे विभागों के साथ बैठक में इन बिंदुओं पर सुधार के लिए चर्चा होगी।

Similar News