रॉयल पार्क में बड़ी राहत: मंडीदीप नगर पालिका के जाल में फंसे 'खूंखार'; कुत्तों के आतंक से मिला छुटकारा

मंडीदीप की रॉयल पार्क सिटी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नगर पालिका की टीम ने शुक्रवार (2 मई) को जाल बिछाकर 4 खूंखार कुत्तों को दबोचा।

Updated On 2025-05-02 23:50:00 IST
Mandideep Dog Bite: आखिरकार लोगों को कुत्तों के आतंक से मिला छुटकरा।

Mandideep Dog Bite: मंडीदीप की रॉयल पार्क सिटी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दो महीने बाद खूंखार कुत्तों के आतंक से कॉलोनीवासियों को छुटकारा मिला। "हरिभूमि डॉट कॉम' में खबर प्रकाशित होते ही नगर पालिका की टीम सक्रिय हुई। दल-बल के साथ नपा कर्मी शुक्रवार (2 मई) को रॉयल पार्क सिटी पहुंचे। 8 कर्मचारियों ने जाल बिछाकर कड़ी मशक्कत के बाद 4 खूंखार कुत्तों को दबोचा और गाड़ी में डालकर ले गए। 15 लोगों को काटने वाले कुत्तों के आतंक से छुटकारा मिलते ही रहवासियों ने राहत की सांस ली। कॉलोनी वालों ने कहा-थैंक्स हरिभूमि...! 

Mandideep Dog Bite: इस तरह जाल में कुत्तों को दबोचकर ले गई टीम।

कुत्तों ने कई लोगों को बनाया शिकार 
राजधानी भोपाल से सटे मंडीदीप की रॉयल पार्क सिटी में कुत्तों का आतंक था। 4-5 कुत्तों ने कॉलोनी में डेरा जमा लिया था। कुत्ते रोज किसी न किसी को निशाना बनाते थे। बीते 25 दिन में कुत्तों ने प्रीतेश, सुजीत, सौरभ, मनोज झा, सैफ अली, सर्वेश, राधा किशन, डॉ. एस.आर.पात्रा सहित 15 लोगों को शिकार बनाया। कुत्तों की दहशत के मारे लोग घरों से निकलने में डरते थे। बच्चों का खेलना बंद हो गया। परेशान रहवासियों ने कई बार नगर पालिका में शिकायत की लेकिन कुत्तों से छुटकारा नहीं मिला। लोगों ने CM हेल्पलाइन का भी दरवाजा खटखटाया।

इसे भी पढ़ें: मंडीदीप में कुत्तों का आतंक: रॉयल पार्क सिटी में 13 लोगों को काटा; नपा ने नहीं सुना तो CM Helpline का खटखटाया दरवाजा 

Mandideep Dog Bite: हरिभूमि में प्रकाशित खबर। 

CMO ने तुरंत लिया संज्ञान 
हरिभूमि डॉट कॉम ने लोगों की पीड़ा समझी और प्रमुखता से मुद्दे को उठाया। खबर प्रकाशित होते ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) प्रशांत जैन ने संज्ञान लिया। टीम को आदेश दिया कि जल्द से जल्द कुत्तों को पकड़ें।  नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी आशीष कानूनगो ने शुक्रवार(2 मई) को सुपरवाइजर संतोष कौरव के नेतृत्व में टीम को रॉयल पार्क सिटी भेजा। 8 लोगों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खूंखार कुत्तों को दबोचा और गाड़ी में डालकर ले गए। 

Mandideep Dog Bite: इसी जाल में फंसा है काला वाला खूंखार जानवर(कुत्ता)। 

अब मिला सुकून, थैंक्स हरिभूमि 
कुत्तों के आतंक से छुटकारा पाने के बाद रॉयल पार्क सिटी के रहवासियों ने राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि आवारा कुत्तों ने लोगों की नाक में दम कर रखा था। अब कहीं जाकर सुकून मिला। अब हमारे बच्चे आराम से खेल पाएंगे। कॉलोनी के डॉ. एस.आर.पात्रा, योगेश विश्वकर्मा, श्याम जी, संदीप सहित कई लोगों ने मुस्कुराते हुए कहा-थैंक्स हरिभूमि। 

हमारी कोशिश है कि लोगों को परेशानी न होने दें 
मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) प्रशांत जैन ने कहा-हरिभूमि की खबर पर हमने तुरंत संज्ञान लिया। लोगों की समस्या को देखते हुए टीम को मौके पर भेजा। हमारी टीम ने सूझबूझ के साथ सभी खूंखार कुत्तों को जाल बिछाकर पकड़ा और बरखेड़ा के जंगल में छोड़ दिया। CMO प्रशांत ने कहा-हमारी टीम हमेशा लोगों के साथ खड़ी है। हमारी कोशिश है कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न होने दें।

हमारी टीम हमेशा तैनात 
नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी आशीष कानूनगो का कहना है कि कुत्ते काफी खूंखार थे। हमारी टीम बड़ी सतर्कता से कुत्तों को पकड़ पाई। लोगों की तकलीफ दूर करना ही नगर पालिका का उद्देश्य है। आगे भी नगर पालिका की टीम लोगों की मदद के लिए तैनात है। 

Similar News