गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: MP के 21 मजूदरों की मौत, देवास के संदलपुर का पूरा परिवार खत्म; आज एक साथ होगा अंतिम संस्कार 

Gujarat factory Blast Updates: गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार सुबह 8 बजे हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में 21 मजदूरों की मौत हुई है। देवास के संदलपुर का पूरा परिवार खत्म हो गया।

Updated On 2025-04-02 11:14:00 IST
Gujarat factory Blast

Gujarat factory Blast Updates: गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 8 बजे हुए ब्लास्ट से 21 मजदूरों की मौत हुई है। इनमें से 9 मजदूर देवास के संदलपुर और 8 हरदा जिले के रहने वाले थे। मृतकों में तीन सगे भाई भी शामिल हैं। बुधवार (2 अप्रैल) के उनके शव गृहग्राम पहुंचाए जा रहे हैं। मंत्री नागर सिंह चौहान पुलिस प्रशासन की टीम के साथ गुजरात गए हैं। 

बनासकांठा के नजदीक डीसा स्थित फैक्ट्री में यह हादसा बॉलयर फटने से हुआ है। हादसे वक्त फैक्ट्री में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा था, जिसमें काफी देर तक ब्लास्ट होता रहा। विस्फोट इतना तेज था कि श्रमिकों के चीथड़े उड़ गए। मानव अंग आसपास के खेतों में बिखरे मिले हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक सहायता की घोषणा की है। गुजरात सरकार और हरदा विधायक डॉ. आरके दोगने ने विधायक निधि से आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

मां-बेटे और पत्नी सहित 6 लोगों की मौत 
देवास के संदलपुर निवासी लखन भोपा अपनी मां केशकली, पत्नी सुनीता, बहन राधा, भाई रुकमा और अभिषेक सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चार दिन पहले ही गुजरात गया था। हादसे में सभी की मौत हो गई है। लखन के भाई ने बताया कि मां से आखिरी बार सोमवार को बात हुई थी। अब मौत की सूचना मिल रही है। 

पिता-भाई और मां बीमार, कमाईपूत बेटे की मौत 
हादसे में राकेश भोपा, उसकी पत्नी डाली बाई, बच्ची किरण (7) की‎ और ठेकेदार पंकज की भी मौत हुई है। राकेश के पिता लकवाग्रस्त और बड़े भाई संतोष गंभीर बीमारी हैं। मां शांताबाई हॉल ही में ऑपरेशन हुआ था। ईलाज में कर्ज हो गया था, जिस कारण चार दिन पहले पूरा परिवार कमाने के लिए गुजरात गया, लेकिन हादसे का शिकार हो गया। राकेश की छोटी बेटी नैना (4) घायल है।‎ 

हरदा जिले के हंडिया निवासी मृतक  

  • गुड्डी बाई नायक पति भगवान सिंह, 30 वर्ष
  • विजय नायक पिता भगवान सिंह, 17 वर्ष
  • अजय नायक पिता भगवान सिंह, 16 वर्ष
  • कृष्णा नायक पिता भगवान सिंह, 12 वर्ष
  • विष्णु नायक पिता सत्यनारायण सिंह नायक​, 18 वर्ष
  • सुरेश पिता अमर सिंह नायक, 25 वर्ष
  • बबिता नायक पति संतोष नायक, 30 वर्ष
  • धनराज बैगा, 18 वर्ष

 देवास जिले के संदलपुर गांव निवासी मृतक 

  • लखन (24) पिता गंगाराम भोपा 
  • सुनीता (20)​ पति लखन भोपा 
  • केशरबाई (50)​पत्नी गंगाराम भोपा 
  • राधा (11)​पिता गंगाराम भोपा 
  • रुकमा (8)​पिता गंगाराम भोपा अभिषेक (5)​ पिता गंगाराम भोपा 
  • राकेश (30)​ पिता बाबूलाल भोपा 
  • लाली (25)​ पत्नी राकेश भोपा 
  • किरण (5)​पिता राकेश भोपा 

गुजरात फैक्ट्री ब्लास्ट में घायल 

  • राजेश नायक (22) पिता सत्यनारायण सिंह 
  • बिट्टू नायक (14) पिता सत्यनारायण सिंह
  •  विजय काजवे (23) पिता रामदीन काजवे 

गुजरात फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद यह लोग लापता 

  • संजय नायक (12) 
  • लक्ष्मी (50) 
  • पंकज ठेकेदार

Similar News