अमित शाह का छिंदवाड़ा में रोड शो: कमलनाथ के गढ़ में गृहमंत्री ने भरी हुंकार; रात्रि विश्राम कर बनाएंगे रणनीति 

Amit Shah Chhindwara Road Show: गृहमंत्री अमित शाह आठ दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। मंगलवार शाम अमित शाह ने छिंदवाड़ा में रोड शो किया। पिछले दिनों सिवनी और कटनी में सभा की थी।

Updated On 2024-04-16 20:52:00 IST
अमित शाह छिंदवाड़ा रोड शो

Amit Shah Chhindwara Road Show: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कमल खिलाने भारतीय जनता पार्टी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। गृहमंत्री अमित शाह ने मेगा रोड शो किया। 8 दिन में अमित शाह का यह दूसरा MP दौरा है। छिंदवाड़ा रोड-शो में उनके साथ CM मोहन यादव और भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू बंटी भी मौजूद रहें।  

अमित शाह शहर का रोड-शो छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक से शुरू हुआ। तीनों नेता रथ पर सवार होकर यहां से गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए बड़ी माता मंदिर पहुंचें। यहां अमित शाह बड़ी माता की पूजा-अर्चना की। गृहमंत्री छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम भी करेंगे।

अमित शाह के रोड-शो के लिए छिंदवाड़ा की सड़कों को भाजपा के झंडे-बैनर से पाट दिया गया। हर जगह जगह भगवा झंडे और बीजेपी के बैनर-पोस्टर नजर आए। जगह-जगह स्वागत के लिए स्टेज बनाए गए। सड़क की तपिश से बचने कई जगह कालीन (मैट) बिछाई गई।  

Similar News