जन्मदिन पर मौत: सिंगरौली में 3 साल की मासूम 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, 4.30 घंटे बाद बाहर निकला शव

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में जन्मदिन पर 3 साल की बच्ची 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। सोमवार रात 10.30 बजे जिला प्रशासन और SDRF ने बच्ची को बाहर निकाला लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

Updated On 2024-07-30 11:44:00 IST
Girl dies after falling into borewell

Singrauli News: पिता के साथ खेत गई बच्ची खेलते-खेलते 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। पैर फिसलने से बोरवले में बच्ची के गिरने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस, जिला प्रशासन और SDRF की टीम पहुंची। सोमवार शाम 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रात 10.30 बजे बच्ची को बोरवेल से किसी तरह निकाला, लेकिन बच्ची की जान नहीं बच पाई। जन्मदिन के दिन मासूम की मौत हो गई। दर्दनाक हादसा सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव का है।

फेफड़े में पानी भरने से मौत 
कसर गांव में सोमवार शाम 4 बजे तीन साल की सौम्या साहू अपने पिता पिंटू साहू के साथ खेत पर गई थी। पिता काम में व्यस्थ हो गए और बच्ची खेलते-खेलते खुले बोरवेल के पास चली गई। पैर फिसलने से बोरवले में गिर गई। शाम 6 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीन जेसीबी से खुदाई शुरू की गई। लगातार खुदाई के बाद रात 10.30 बजे बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालकर बैढ़न अस्पताल लेकर गए। 11.30 बजे बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि सौम्या के फेफड़े में काफी पानी भर गया था। बोरवेल में बारिश का पानी भर गया था।

रीवा: छह साल के बच्चे की हुई थी मौत 
रीवा में अप्रैल महीने में बोरवेल में गिरने से छह साल के बच्ची मौत हुई थी। 40 घंटे से ज्यादा समय तक चले ऑपरेशन के बाद भी बच्ची की जान नहीं बच पाई थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कथित लापरवाही के लिए त्योंथर के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया था। दिसंबर 2023 में राजगढ़ में पांच साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी।  

Similar News