मलेशिया में लहराया भारत का परचम: भोपाल की डॉ. जागृति अग्रवाल बनीं मिसेज क्लासिक यूनिवर्स एलीट कैटेगरी विजेता, 35 देशों को पीछे छोड़कर हासिल किया खिताब
भोपाल की डॉ. जागृति अग्रवाल ने मलेशिया में आयोजित मिसेज क्लासिक यूनिवर्स 2025 में एलीट कैटेगरी जीतकर भारत को गौरवान्वित किया। 35 देशों की प्रतिभागियों में हासिल की ऐतिहासिक जीत।
mrs classic universe elite category winner dr jagruti agrawal
मधुरिमा राजपाल, भोपाल। मलेशिया के कुआलालम्पुर में आयोजित मिसेज क्लासिक यूनिवर्स कॉम्पिटीशन 2025 में भोपाल की डॉ. जागृति अग्रवाल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस कॉम्पिटीशन में डॉ. जागृति अग्रवाल ने एलीट कैटेगरी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वे इस कैटेगरी में विजेता बनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम गर्व से लहराया।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ. जागृति अग्रवाल और पेजेंट इंडिया प्रमुख फराह अनवर ने इस उपलब्धि की जानकारी दी। यह प्रतियोगिता 17 से 23 नवंबर तक आयोजित हुई, जिसमें 30 से अधिक देशों की 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
फराह अनवर ने कहा, डॉ. जागृति की जीत सिर्फ व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि भारतीय नारी की शक्ति, संकल्प और सौंदर्य के संगम की प्रेरणादायक मिसाल है। यह जीत आने वाली पीढ़ियों की महिलाओं को सपनों की राह पर आगे बढ़ने का साहस देगी।''
इससे पहले डॉ. जागृति छह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्राउन अपने नाम कर चुकी हैं, लेकिन यह खिताब उनके करियर का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जा रहा है। कार्यक्रम में चीन में आयोजित सुपर मॉडल यूनिवर्स में टॉप 6 स्थान हासिल करने वाली याशिका साटनकर भी मौजूद रहीं।
दोस्त की प्रेरणा से शुरू हुई जर्नी, परिवार बना सबसे बड़ा सहारा
डॉ. जागृति ने बताया कि दिसंबर 2024 में एक दोस्त की प्रेरणा के बाद उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी उन्हें ब्यूटी पेजेंट दुनिया में खास पहचान मिलेगी, लेकिन कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून ने सपनों को हकीकत बना दिया।
कॉम्पिटीशन की तैयारी के दौरान उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्टेज प्रेजेंस, पर विशेष फोकस किया।
एक ब्रेन ट्रेनर होने के कारण मानसिक दृढ़ता ने उन्हें मंच पर और अधिक मजबूत बनाया। उन्होंने कहा, ''परिवार और पति का हर कदम पर साथ ही मेरी असली ऊर्जा बना।''
कॉस्ट्यूम डिजाइन टीम -
- नेशनल कॉस्ट्यूम व गाउन: आन्सी नाइडू
- कॉक्टेल लुक: अल्पा रावल
- डेली लुक: ज्योति परिहार
- मेकअप एवं ग्रूमिंग: जूबी
विश्व मंच पर भारतीय संस्कृति ने लूटे दिल
कॉम्पिटीशन के सांस्कृतिक राउंड में डॉ. जागृति ने भारतीय परंपराओं की महक और धरोहर को सुंदरता से प्रस्तुत किया। खूबसूरत भारतीय ब्राइडल परिधान में मंच पर पहुंचते ही पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।
उन्होंने कहा, ''मेरा लक्ष्य सिर्फ ताज जीतना नहीं, बल्कि उन महिलाओं के लिए रास्ता खोलना है जो उम्र, वजन या रंग के कारण खुद को सीमित मानती हैं। सपनों को पाने के लिए उम्र नहीं, जुनून मायने रखता है।''