आज का मौसम: भोपाल में बारिश, इंदौर-ग्वालियर समेत 38 जिलों में आंधी का अलर्ट; जानें IMD का पूर्वानुमान

Updated On 2025-05-13 16:35:00 IST

MP Weather Today

MP Weather Update Today: देश के विभिन्न राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार (13 मई) दोपहर तेज बारिश हुई। इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन सहित 30 जिलों में आंधी तूफान का अलर्ट है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, छत्तसीगढ़ और राजस्थान के कुछ जिलों में भी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। एमपी में 16 मई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

IMD के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून आज मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, अंडमान सागर के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के उत्तर के कुछ इलाकों तक पहुंच गया है। पिछले दो दिन में निकोबार द्वीप समूह में बारिश हुई है। अगले तीन-चार दिन में दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के अधिकतर भाग, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के अधिकतर क्षेत्रों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अंडमान सागर के बाकि भागों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

मौसम पूर्वानुमान

  1. 14 मई: भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, गुना, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़ में तूफान के साथ बारिश रह सकती है।
  2. 15 मई: इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट सहित जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

16 मई के बाद तापमान में उछाल 

एक वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, कई सक्रिय प्रणालियों के कारण मौसम का यह अस्थिर पैटर्न 16 मई तक बना रह सकता है। 16 मई के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है और तापमान में उछाल आ सकता है। जिन जिलों में सक्रिय प्रणाली का कोई प्रभाव नहीं है, वहां तापमान में उछाल देखा जा रहा है। 

प्रमुख शहरी केंद्रों में मौसम

मध्य प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद जबलपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 38.4 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 37.5 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में 35.9 डिग्री सेल्सियस मैक्जिमम टेम्प्रेचर रिकॉर्ड किया गया। पंचमढ़ी में 30.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। 

छत्तीसगढ़ में आंधी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में 13 से 16 मई के बीच बारिश होगी। जबकि, छत्तीसगढ़ में आज से 15 मई तक आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 14 से 15 मई को व गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में 14 मई को बारिश होगी। झारखंड में  15 और 16 मई को व केरल में 27 मई तक बारिश होने की संभावना है।

Similar News