MP Weather Today: पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, 20 जिलों में शीत शहर; 25 साल का रिकॉर्ड टूटा
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू! इंदौर में 7°C के साथ 25 साल का रिकॉर्ड टूटा, भोपाल 8°C पर 10 साल में सबसे ठंडा नवंबर। 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, पारा और गिरेगा।
मध्यप्रदेश में सोमवार को कैसा रहेगा मौसम? कड़ाके की ठंड का दौर शुरू! 25 साल का रिकॉर्ड टूटा।
(एपी सिंह की रिपोर्ट)
MP Weather Today: पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से बढ़ी सर्दी ने पूरे मध्य प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है। इसका असर मध्य प्रदेश में दिखाई देने लगा है।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भोपाल, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, मैहर, कटनी, जबलपुर, उमरिया और शहडोल जिलों समेत प्रदेश के 20 शहरों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी प्रदेश के 10 से अधिक जिले शीतलहर की चपेट में रहे थे।
शनिवार-रविवार रात कई शहरों ने रिकॉर्ड सर्दी दर्ज की गई है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है, जो पिछले 10 सालों में नवंबर के महीने का सबसे कम तापमान है।
इसी तरह इंदौर में पारा 7 डिग्री तक जा गिरा-जो नवंबर माह में पिछले 25 साल में सबसे ठंडी रात का नया रिकॉर्ड है। यहां नवंबर माह में सबसे अधिक सर्द रात का सर्वकालिक रिकॉर्ड वर्ष 1938 में दर्ज किया गया था, जब तापमान 5.6 डिग्री तक गिर गया था।
राजगढ़ में भी पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री, ग्वालियर में 10.7 डिग्री और जबलपुर में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश का हिल स्टेशन माने जाने वाले पचमढ़ी में अन्य शहरों की तुलना में ठंड कम रही। यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
इसी तरह सीहोर में 8.5 डिग्री, उमरिया में 9.5 डिग्री, मलाजखंड में 9.6 डिग्री और रीवा में 9.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। छिंदवाड़ा 10°, नौगांव 10.5°, मंडला 10.6°, बैतूल 10.8°, गुना, दमोह, शिवपुरी 11°, सागर 11.5°, धार 11.6°, टीकमगढ़, सतना 11.8°, रतलाम 12.2°, दतिया 12.5°, श्योपुर 12.6°, खजुराहो 13°, खंडवा, सीधी, नरसिंहपुर 13.4°, नर्मदापुरम 13.7° और खरगोन 14.2° दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार नवंबर की शुरुआत में ही सर्दी बढ़नी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में कोहरा भी देखने को मिलेगा। रविवार को अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है आने वाले दिनों में पारे में और गिरावट देखने को मिलेगी।