MP News Live Today 4 July 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की शुक्रवार (4 जुलाई) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, ट्रांसफर, अपराध, मौसम, और अन्य खबरों पर नजर।
MP News live Today 4 July 2025
MP News Live Today 4 July 2025: मध्य प्रदेश में शुक्रवार (4 जुलाई) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 4 July 2025 ताज़ा अपडेट्स
छतरपुर। बागेश्वर धाम की धटना पर धीरेंद्र शास्त्री ने दुख जताया
छतरपुर। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से श्रद्धालु की मौत हो गई थी। इस घटना पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने दुख जताया है। बताया कि हादसा भारी बारिश और आंधी के कारण हुआ है। हमने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। कल जो कुछ भी हुआ, उस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है।
CM मोहन यादव आज कब, कहां जाएंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल जाएंगे। जहां प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप के लिए राशि जारी करेंगे। 11.45 बजे स्टेट हैंगर जाएंगे। जहां से दोपहर 12.45 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 1.20 बजे एयरपोर्ट से सिंगरौली के हेलीपैड सरई (वि.स. देवसर) पहुंचेंगे। जहां महिला सशक्तिकरण एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन में शामिल होंगे। अस्पताल का भी भूमिपूजन करेंगे।
CM कोतमा भी जाएंगे
मुख्यमंत्री 3.45 बजे हेलीपेड सरई से अनूपपुर के कोतमा जाएंगे। यहां अमृत हरित महाअभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। अनूपपुर में NEET व JEE की कोचिंग का लोकार्पण करेंगे। अमरकंटक में राम सेतु ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। शाम 7.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
बाबा महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान भगवान महाकालेश्वर के कपाट विधिपूर्वक खोले गए। सबसे पहले सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्तिवाचन कर, घंटी बजाकर भगवान से अनुमति ली गई। इसके पश्चात सभा मंडप के चांदी के पट खोले गए। फिर गर्भगृह के पट खोले गए, जहां पुजारियों द्वारा भगवान का श्रृंगार उतार कर पंचामृत पूजन और कर्पूर आरती की गई। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
CM मोहन आज देंगे 94,234 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार ( 4 जुलाई) को प्रदेश के 94,234 मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। यह राशि 'प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' के तहत दी जा रही है। भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यह राशि अंतरित करेंगेइस योजना के लिए राज्य सरकार कुल 238 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
एमपी में 27% ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्गों को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी आरक्षण देने के मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले बीते 25 जून को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एमपी सरकार से आज यानी 4 जुलाई तक जवाब पेश करने के आदेश दिए थे। राज्य सरकार आज इस संबंध में अपना जवाब पेश करेगी कि 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू होने से कुल आरक्षण की सीमा 50 फीसदी को क्रॉस नहीं करेगी। सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी वर्ग के याचिकाकर्ता ने मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा 2019 में पारित कानून को लागू करने का आग्रह किया है।
एमपी में आज ऐसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।