MP News Live Today 30 June 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की सोमवार (30 जून) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, ट्रांसफर, अपराध, मौसम, और अन्य खबरों पर नजर।
MP News Live Today 30 June 2025: मध्य प्रदेश में सोमवार (30 जून) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 30 June 2025 ताज़ा अपडेट्स
जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन आज
मध्यप्रदेश में सोमवार को जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर बड़ा कार्यक्रम होगा। जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से शुरू किया गया था। पूरे प्रदेश में 3 महीने तक चलाया गया। इस दौरान जल स्रोतों के संरक्षण, संवर्धन पर लगातार काम किया गया। आज इस अभियान का समापन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह को वर्चुअल संबोधित करेंगे। पीएम और सीएम डॉ मोहन यादव खंडवा में 1518 करोड़ के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाएंगे। सिंचाई परियोजना और जल संरक्षण से जुड़े हुए अभियानों का लोकार्पण करेंगे।
राजा रघुवंशी मर्डर केस: इंदौर में रहेगी शिलॉन्ग पुलिस
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस की 9 दिन तक जांच करके शिलॉन्ग लौटी मेघालय पुलिस फिर मध्यप्रदेश आई है। पुलिस की एसआईटी टीम आरोपियों को पनाह देने वाले कांट्रैक्टर शिलोम जेम्स से कड़ी पूछताछ कर रही है। इस बीच शिलोम जेम्स के घर से लेपटॉप,गहने और पेनड्राइव जब्त हुई है, जो सोनम के है। शिलॉन्ग एसपी ने इस बात की पुष्टि की है। सोमवार को भी शिलॉन्ग पुलिस इंदौर में ही रुकेगी और क्राइम ब्रांच ऑफिस में शिलोम से पूछताछ करेगी।
खंडवा में दादा धूनीवाले मंदिर के नवनिर्माण का भूमिपूजन
खंडवा में सोमवार को दादा धूनीवाले मंदिर के नवनिर्माण की नींव रखी जाएगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई बड़े संत शामिल रहेंगे। भूमिपूजन का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट के बीच का है। कई मंत्री और संत खंडवा पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे खंडवा आएंगे, वे सीधे मंदिर पहुंचकर भूमिपूजन स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और धर्मसभा में शामिल होंगे। वर्तमान मंदिर का ढ़ांचा सीमेंट-कांक्रीट का है, जिसके निर्माण को 50 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं।
इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। रविवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन समेत 25 से ज्यादा जिलों में पानी बरसा। मौसम विभाग ने सोमवार (30 जून) को ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 और 2 जुलाई को प्रदेश में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी है।