MP News Live Today 24 June 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की मंगलवार (24 जून) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, ट्रांसफर, अपराध, मौसम, और अन्य खबरों पर नजर।
MP News Live Today 24 June 2025: मध्य प्रदेश में मंगलवार (24 जून) को कहा क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 24 June 2025 ताज़ा अपडेट्स
भोपाल: DGP ने ली पुलिस अफसरों की बैठक
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना भोपाल कमिश्नर कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक ली। इस दौरान उन्होंने भोपाल में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई। साथ ही अफसरों को कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। राजधानी के पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद।
गुना: कुएं में गैस रिसने से 5 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंगलवार को दर्दनाक घटना सामने आई है। धरनावदा गांव में गैस रिसने से 5 लोगों की मौत हो गई। यह लोग गाए को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे, लेकिन एक के बाद एक बेहोश होते गए। कुछ देर में उनकी मौत हो गई।
जल गंगा सर्वधन अभियान का समापन 30 जून को
जल गंगा सर्वधन अभियान का समापन 30 जून को होगा। जिसमें पीएम मोदी वीसी के माध्यम से शामिल होंगे। अभियान 30 मार्च से शुरू हुआ था। जिसके तहत नदी, नालों, तालाबों की सफाई की गई। कुएं, बावड़ियों, नदी तटों का जीर्णोद्धार कर भूगर्भ-जल भंडारण के काम किए गए। सीएम मोहन ने अलग-अलग जिलों में जाकर जल स्त्रोतों की सफाई की। हर जिले में 24 से 30 जून तक विशेष आयोजन होंगे।
PCC चीफ जीतू पटवारी का दौरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को सागर-छतरपुर और निवाड़ी दौरे पर रहेंगे। वे सागर के देवरी में मृतक ओमकार अहिरवार के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे। छतरपुर के सुमेंडी गांव में घायल हरिराम पाल के परिवारजनों से भी भेंट करेंगे और घटना की जानकारी लेंगे। छतरपुर के कुम्हार टोली गांव में मृतक पंकज प्रजापति के परिवार से भी मिलेंगे।
वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक 24 जून को वाराणसी में होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव अनुराग जैन वाराणसी पहुंच गए हैं। बैठक में उप्र , उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और दो वरिष्ठ मंत्रियों समेत नीति आयोग के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में चारों राज्य के नगरीय पंचायतों, कुपोषण, राज्य वित्त आयोग की स्थिति, पाक्सो कानून के तहत दर्ज होने वाले केसों की स्थिति जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
त्रिनेत्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का दिव्य शृंगार
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह 4 बजे खोले गए। भगवान महाकाल का सबसे पहले जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। मंगलवार को भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया। श्री महाकालेश्वर को भस्म चढ़ाई गई। साथ ही शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भोले बाबा का ड्रायफ्रूट से आकर्षक शृंगार किया गया।
एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाया
देवास में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। आदिवासी परिवार ने जहर खा लिया। दंपती और बेटी की मौत हो गई। एक बेटी की हालत गंभीर है। मामला जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के धोपघटा गांव का है। 21 जून की रात को गांव के भिलाला समाज के एक परिवार के 4 सदस्य राधेश्याम (50), पत्नी रंगु बाई (48) और दो बेटियां आशा (23) और रेखा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सभी को गंभीर हालत में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राधेश्याम, पत्नी रंगु बाई और बेटी आशा की मौत हो गई। रेखा की हालत गंभीर है।
एमपी के इन जिलों में होगी बारिश
मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार को कई जिलों में पानी बरसा। मौसम विभाग ने मंगलवार को शिवपुरी-श्योपुर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पांढुर्णा, बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। भिंड, मुरैना, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर, देवास, रतलाम, विदिशा, रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला में भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।