जल गंगा सर्वधन अभियान का समापन 30 जून को जल... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
जल गंगा सर्वधन अभियान का समापन 30 जून को
जल गंगा सर्वधन अभियान का समापन 30 जून को होगा। जिसमें पीएम मोदी वीसी के माध्यम से शामिल होंगे। अभियान 30 मार्च से शुरू हुआ था। जिसके तहत नदी, नालों, तालाबों की सफाई की गई। कुएं, बावड़ियों, नदी तटों का जीर्णोद्धार कर भूगर्भ-जल भंडारण के काम किए गए। सीएम मोहन ने अलग-अलग जिलों में जाकर जल स्त्रोतों की सफाई की। हर जिले में 24 से 30 जून तक विशेष आयोजन होंगे।
Update: 2025-06-24 03:00 GMT