MP News Live Today 23 June 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की सोमवार (23 जून) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, ट्रांसफर, अपराध, मौसम, और अन्य खबरों पर नजर।
20 July 2025 : मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें।
MP News Live Today 22 June 2025: मध्य प्रदेश में सोमवार (23 जून) को कहा क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 23 June 2025 ताज़ा अपडेट्स
राजा रघुवंशी हत्याकांड में 7वां आरोपी गिरफ्तार
Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने 7वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। अशोकनगर के शाढ़ौरा से हिरासत में लिया गया लवीर पुत्र सटरू अहिरवार (30) इंदौर की उस बिल्डिंग में चौकीदार था, जिसमें सोनम राजा रघुवंशी की हत्या के बाद ठहरी थी। शिलांग पुलिस (Shillong police) सोमवार सुबह शाढ़ौरा के मदागन गांव निवासी बल्ला उर्फ बलवीर अहिरवार को इंदौर लाकर पूछताछ कर रही है।
तकनीकी खराबी: रनवे से लौटी इंडिगो की इंदौर-भुवनेश्वर
इंदौर से भुवनेश्वर जा रहा इंडिगो का विमान 6E 6332 (एयरबस A320 नियो विमान) रनवे से वापस लौट गया। इसमें 80 से ज्यादा यात्री सवार थे। लौटने की वजह प्लेन में तकनीकी खराबी बताई जा रही है।
CM बोले-डॉ. अंबेडकर ने किया था अनुच्छेद 370 का विरोध
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम ने कहा, हम यह नहीं भूले हैं कि डॉ. अंबेडकर ने अनुच्छेद 370 का विरोध किया था, लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस ने इस अनुच्छेद को संविधान में शामिल किया।
दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव, वाराणसी में रात्रि विश्राम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल में आयोजित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 9 बजे वे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे। वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 6 बजे वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में सेंट्रल काउंसिल की 25वीं बैठक में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे।
दतिया: MBBS छात्र भरत बघेल का रूस में निधन
दतिया जिले के इंदरगढ़ निवासी MBBS छात्र भरत बघेल (31) की रूस में मौत हो गई। रूस के आर्कान्जेस्क शहर स्थित नॉर्दर्न स्टेट मेडिकल कॉलेज से वे एमबीबीएस कर रहे थे। भरत ने 20 जून को फाइनल ईयर का लास्ट पेपर दिया है। 28 जून को रिजल्ट आने वाला था, लेकिन इस बीच छत से गिरने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही उनका शव लाने के इंतजाम कराने का आश्वासन दिया है।
अंबेडकर मूर्ति विवाद: ग्वालियर हाईकोर्ट में कांग्रेस करेगी उपवास
ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए कांग्रेस 25 जून को उपवास करेगी। कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी उपवास करेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेता संविधान सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत दलित बस्तियों में सामूहिक भोज करेंगे। जीतू पटवारी भोपाल के वार्ड 2 में वाल्मीकि मंदिर जाएंगे।