दतिया: MBBS छात्र भरत बघेल का रूस में... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

दतिया: MBBS छात्र भरत बघेल का रूस में निधन 

दतिया जिले के इंदरगढ़ निवासी MBBS छात्र भरत बघेल (31) की रूस में मौत हो गई। रूस के आर्कान्जेस्क शहर स्थित नॉर्दर्न स्टेट मेडिकल कॉलेज से वे एमबीबीएस कर रहे थे। भरत ने 20 जून को फाइनल ईयर का लास्ट पेपर दिया है। 28 जून को रिजल्ट आने वाला था, लेकिन इस बीच छत से गिरने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही उनका शव लाने के इंतजाम कराने का आश्वासन दिया है। 

Update: 2025-06-23 03:04 GMT

Linked news