हैदराबाद में निवेशकों से CM मोहन यादव की मुलाकात: MP को 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले; 27,800 रोजगार बनेंगे
हैदराबाद में आयोजित ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ सत्र में मप्र को 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। इससे 27,800 रोजगार सृजित होने की संभावना है। मध्यप्रदेश की 18 निवेश नीतियाँ निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं।
CM Mohan yadav
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हैदराबाद में आयोजित ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ सत्र में शामिल हुए, जहाँ उन्हें लगभग 36,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इन प्रस्तावों से प्रदेश में 27,800 से ज्यादा रोजगार बनने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार निवेशकों का स्वागत “पलक-पांवड़े बिछाकर” कर रही है और जरूरत पड़ी तो नीतियों की सीमाओं से आगे बढ़कर भी उद्योगों को सहयोग दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में 18 प्रोत्साहनकारी निवेश नीतियाँ लागू हैं, जिनसे लगातार उद्योगों का भरोसा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के उद्योगपति मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर काफी उत्साहित हैं और राज्य सरकार पूरी तरह निवेशकों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उज्जैन से आते हैं, जिसे बाबा महाकाल की नगरी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि “मध्यप्रदेश में हीरे निकलते हैं और तेलंगाना में मोती, इसलिए हमारी जोड़ी हीरा-मोती की तरह है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान पूरी दुनिया में मजबूत हुई है और राज्यों के बीच सहयोग की भावना बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि नीमच में देश का सबसे बड़ा हाइड्रा पावर पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट तेजी से बन रहा है, जो दो साल में तैयार हो जाएगा। बीईएमएल की 18,000 करोड़ रुपये की रेल कोच फैक्ट्री भी मध्यप्रदेश को औद्योगिक रूप से नई ऊंचाई देगी।
निवेश प्रस्तावों का विवरण
हैदराबाद के सत्र में 10 कंपनियों ने कुल 36,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए-
- एजीआई ग्रीनपैक – 1500 करोड़ (पैकेजिंग)
- एक्सिस एनर्जी वेंचर्स – 29,500 करोड़ (नवीकरणीय ऊर्जा)
- अनंत टेक्नोलॉजीज – 1,000 करोड़ (एयरोस्पेस)
- ऑटोमेटस्की सॉल्यूशंस – 1,000 करोड़ (आईटी)
- कोलाबेरी इंक – 1,000 करोड़ (फार्मा-ट्रेड)
- डर्माक्योर फार्मा – 150 करोड़
- विंडपोनिक्स इंडिया – 280 करोड़ (कृषि-ऊर्जा)
- विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेस – 1100 करोड़ (फूड प्रोसेसिंग)
- विश्वनाथ प्रोजेक्ट्स – 350 करोड़ (इंफ्रास्ट्रक्चर)
- वुमेनोवा एग्रो फूड पार्क – 720 करोड़
उद्योगपतियों का अनुभव
ग्रीनको ग्रुप
महेश कोली ने बताया कि उन्होंने पिछले 10 साल में MP में 12,000 करोड़ निवेश किए हैं और आने वाले वर्षों में 25,000 करोड़ और निवेश करने की तैयारी है। नीमच का 1,900 MW हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहा है।
सुधाकर पाइप्स
जयदेव मीला ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश प्रक्रिया बेहद सरल है और उन्हें सभी सरकारी सहयोग तुरंत मिला।
अनंत टेक्नोलॉजीज
सुब्बाराव पवुलुरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस जैसा अनुभव शायद कहीं और नहीं मिलता।
टेक और स्टार्टअप हब बन रहा मध्यप्रदेश
अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि इंदौर–भोपाल जल्द ही भारत का सबसे मजबूत टियर-2 टेक हब बन रहे हैं।
कम लागत, उच्च जीवन स्तर, 90,000 से ज्यादा सालाना तकनीकी ग्रेजुएट और 5,211 स्टार्टअप जैसे कारणों से प्रदेश तेजी से आईटी और टेक कंपनियों का पसंदीदा गंतव्य बन रहा है।
राउंडटेबल मीटिंग
मुख्यमंत्री ने फार्मा, बायोटेक और मेडिकल डिवाइस कंपनियों से भी मुलाकात की। उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क को जल्द ही अगले चरण में विस्तार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर निवेशक और हर स्टार्टअप के साथ पार्टनर-इन-प्रोग्रेस की तरह खड़ी है।