किसानों को मिली सौगात: CM मोहन यादव ने भावांतर योजना के तहत 233 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर

सीएम यादव ने कहा कि भावांतर योजना किसानों को सही दाम दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।“ इस योजना में 9 लाख किसानों का पंजीयन कराया गया है। आज 1 लाख 33 हजार किसानों को 233 करोड़ रुपये सीधे खातों में भेजे गए हैं।

Updated On 2025-11-13 14:56:00 IST

सीएम मोहन योदव।

भोपाल/देवास। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बुधवार, 13 नवंबर 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले में आयोजित कार्यक्रम में भावांतर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। साथ ही उन्होंने 183.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम गीत से हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और किसानों पर पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया।

CM बोले- “कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहा किसानों का सम्मान” 

मुख्यमंत्री ने कहा -“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वर्णिम युग में है। हमारी संस्कृति मातृशक्ति को सम्मान देती है। लेकिन कांग्रेसियों को यह सब हजम नहीं हो रहा। वे पूछते हैं, पैसा कहां से लाते हो, क्यों दे रहे हो? मैं उनसे कहता हूं ,तुम रोते रहोगे और हम देते रहेंगे...!”

उन्होंने कहा कि किसान और जवान देश की रीढ़ हैं। किसान भगवान सूर्य से आशीर्वाद लेकर अन्न उत्पादन करता है। उनकी मेहनत से ही मध्यप्रदेश आज ‘सोयाबीन स्टेट’ के रूप में देश में जाना जाता है।

भावांतर योजना किसानों की मेहनत का सम्मान

सीएम यादव ने कहा कि भावांतर योजना किसानों को सही दाम दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।“ इस योजना में 9 लाख किसानों का पंजीयन कराया गया है। आज 1 लाख 33 हजार किसानों को 233 करोड़ रुपये सीधे खातों में भेजे गए हैं।” उन्होंने बताया कि किसानों को अब लाइन में लगकर एमएसपी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। “अब माल तौलते ही पैसा आपके खाते में आएगा। हर सात दिन बाद मॉडल रेट तय होगा और भुगतान होता रहेगा।” मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि किसानों की नरवाई जलाने की समस्या खत्म करने के लिए सीएनजी प्लांट लगाने की योजना शुरू की गई है, ताकि कचरे से भी किसानों की आमदनी हो सके।

बोनस, सोलर पंप और मोटा अनाज पर प्रोत्साहन

राज्य सरकार ने मोटा अनाज (कोदो-कुटकी) खरीदने वाले किसानों को 1000 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया है। धान और गेहूं उत्पादकों को भी बोनस का लाभ दिया जा चुका है। साथ ही, किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है।

विकास और संस्कृति पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 दिसंबर को गीता जयंती पूरे गौरव के साथ मनाई जाएगी, और प्रदेश के नगर-नगर में गीता भवन बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रगति के क्षेत्र में राज्य सरकार को हाल ही में भारत सरकार की ओर से 4 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।

Tags:    

Similar News