मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज: फायर सेफ्टी एक्ट समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगेगी अंतिम मुहर

मध्यप्रदेश में आज दोपहर 12:20 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक मंत्रालय में शुरू होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है।

Updated On 2025-11-25 09:50:00 IST

MP Cabinet Meeting Today

मध्यप्रदेश में आज दोपहर 12:20 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक मंत्रालय में शुरू होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार करीब 10 हजार करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट कैबिनेट में पेश कर सकती है, जिसे आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा।

आज की बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों के चुनाव से जुड़ा संशोधन विधेयक है। नए प्रस्ताव के अनुसार अब इन निकायों के अध्यक्षों का चुनाव जनता सीधे करेगी, पार्षद नहीं। यदि कैबिनेट इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की रूपरेखा पूरी तरह बदल जाएगी। इसके साथ ही फायर सेफ्टी एक्ट में संशोधन सहित कई अहम विधेयकों को भी हरी झंडी मिलने की संभावना है, जिन्हें आने वाले विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।

बैठक में एक भावुक प्रस्ताव भी शामिल है। बालाघाट में माओवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हॉकफोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा के परिवार को सम्मान देने के लिए उनके छोटे भाई को नियम शिथिल कर सीधे सब-इंस्पेक्टर बनाए जाने पर विचार होगा।

इसके अलावा, प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी आज की बैठक में रखे जाएंगे, जिन पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जा सकते हैं। सरकार के इन फैसलों पर पूरे प्रदेश की नजर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News