CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान: लाडली बहनों को इसी माह मिलेंगे 1500 रुपए, जानें बैंक खाते में कब आएगी 26वीं किस्त?
लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त 12 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में जारी करेंगे। कैबिनेट से मंजूरी के बाद बताया, 250 रुपए रक्षाबंधन शगुन भी देंगे।
लाडली बहनों को इस दिन मिलेंगे 1500 रुपए, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
Ladli Behna Yojana 26th Installment: मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के लिए अच्छी खबर है। इस माह उनके बैंक खाते में 1250 नहीं बल्कि 1500 रुपए आएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह फैसला बुधवार (9 जुलाई) को कैबिनेट बैठक में लिया है। बताया कि लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त 12 जुलाई को जारी की जाएगी। इसी दिन रक्षाबंधन पर 250 रुपये का शगुन भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त उज्जैन से ट्रांसफर की जाएगी। 12 जुलाई को उज्जैन में वृहद कार्यक्रम होगा, जिसमें सीएम मोहन यादव लाडली बहना के अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सब्सिडी की राशि भी अंतरित करेंगे।
क्या है लाडली बहना योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से लाडली बहना योजना जून 2023 में शुरू की थी। इसके तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं। शुरूआत में यह राशि 1,000 रुपये थी, लेकिन चुनाव से पहले बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया था। दिवाली से इसे बढ़ाकर 1500 रुपए महीने और 2028 तक तीन हजार रुपए महीने करने का ऐलान सीएम ने किया है।