कीर्ति नारायण द्विवेदी पंचतत्व में विलीन: बड़े पुत्र डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार में शामिल हुए नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई गणमान्य
आईएनएच एवं हरिभूमि समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पूज्य पिताश्री स्वर्गीय कीर्ति नारायण द्विवेदी का अंतिम संस्कार बुधवार को ग्वालियर के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ।
कीर्ति नारायण द्विवेदी पंचतत्व में विलीन
ग्वालियर। हरिभूमि समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पूज्य पिताश्री स्वर्गीय कीर्ति नारायण द्विवेदी का अंतिम संस्कार बुधवार को ग्वालियर के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में पारंपरिक व रीति रिवाजों के साथ ससम्मान संपन्न हुआ।
इस मौके पर उनके बड़े पुत्र डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। उन्होंने परंपरानुसार पुत्र कर्तव्य का निर्वहन किया। स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी का एक दिन पहले मंगलवार, 25 नवंबर को 84 वर्ष की अवस्था में देवलोक गमन हुआ था।
स्वर्गीय द्विवेदी की अंतिम यात्रा बुधवार को ग्वालियर स्थित उनके निज निवास 3, सिंधी कॉलोनी से शुरू हुई। जहांसुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। घर पर सबसे पहले राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अंतिम यात्रा में शहरवासियों की बड़ी संख्या शामिल हुई। “राम नाम सत्य है” के गगनभेदी स्वर के बीच उनका शव वाहन जैसे ही मुक्तिधाम पहुंचा, वातावरण भावुक हो उठा।
मुक्तिधाम में मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, डॉ. ए.एस. भल्ला, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, एडवोकेट पवन पाठक, डॉ. अशोक मिश्रा सहित शहर के अनेक वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
पारिवारिक सदस्यों में उनके छोटे पुत्र एडवोकेट रवि द्विवेदी तथा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने भारी मन से अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दी।
विश्रामघाट पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने कहा कि स्वर्गीय कीर्ति नारायण द्विवेदी का जीवन सादगी, विनम्रता और निरंतर कर्मशीलता की मिसाल रहा है। वे सदैव लोगों को जोड़ने वाले, मुस्कुराकर हर परिस्थिति का सामना करने वाले और रिश्तों को निभाने वाले व्यक्ति थे। उनके देवलोक गमन को सभी ने एक अपूरणीय क्षति बताया।
इस भावुक क्षण में उपस्थित सभी लोगों ने द्विवेदी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि, कीर्तिनारायण द्विवेदी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद रहे पं. बृजनारायण 'बृजेश' के मंझले सुपुत्र थे। वह लंबे समय तक मध्य प्रदेश शासन के कृषि विभाग में अधिकारी रहे। स्व. कीर्तिनारायण द्विवेदी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके बड़े सुपुत्र डॉ. हिमांशु द्विवेदी और पुत्रवधु पूजा द्विवेदी हैं। छोटे सुपुत्र रवि द्विवेदी और पुत्रवधू कीर्ति द्विवेदी ग्वालियर स्थित हाईकोर्ट के प्रसिद्ध एडवोकेट हैं। पुत्री डॉ. राखी और दामाद डा. अविनाश शर्मा ख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं।
तत्कालीन गुना जिला अंतर्गत ईशागढ़ में जन्में श्री कीर्ति नारायण द्विवेदी ने गवालियर स्थित कृषि महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की, उनका विवाह ग्वालियर के ही प्रतिष्ठित पटेरिया परिवार में रमा जी के साथ हुआ।
6 दिसंबर को त्रयोदशी कार्यक्रम
स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी का त्रयोदशी कार्यक्रम 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे ग्वालियर स्थित चैंबर्स ऑफ कॉमर्स भवन में रखा गया है। त्रयोदशी आयोजन में शांति पाठ व प्रार्थना होगी।