ग्वालियर दरबार में बजेगी शहनाई?: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- युवराज महाआर्यमन की शादी करानी पड़ेगी

युवराज महाआर्यमन सिंधिया, जो इस समय मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष हैं, सोशल मीडिया पर भी खासे लोकप्रिय हैं।

Updated On 2025-11-06 13:29:00 IST

ग्वालियर दरबार में अब जल्द ही शहनाई बजने की चर्चाएं तेज हो गई हैं! केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में एक मज़ाकिया लहजे में अपने बेटे युवराज महाआर्यमन सिंधिया की शादी को लेकर ऐसी बात कह दी, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

दरअसल, दिल्ली में हुई एक मुलाकात के दौरान जिला पंचायत सदस्य अनूप कुशवाह अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान जब सिंधिया ने कुशवाह से पूछा कि “आपकी बेटियों की शादी हो गई क्या?”, तो कुशवाह ने मुस्कुराते हुए कहा- “जी महाराज, दोनों की शादी हो चुकी है।” इस पर सिंधिया हंसते हुए बोले- “अनूप, तुम तो मुझे शर्मिंदा कर रहे हो! युवराज साहब 30 साल के हो गए हैं, अब तो उनकी भी शादी करानी पड़ेगी!”

बस फिर क्या था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ग्वालियर से लेकर दिल्ली तक बस एक ही चर्चा शुरू हो गई- क्या राजघराने में जल्द ही ‘रॉयल वेडिंग’ की तैयारी होने वाली है?

महाआर्यमन सिंधिया की लोकप्रियता बढ़ी 

युवराज महाआर्यमन सिंधिया, जो इस समय मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष हैं, सोशल मीडिया पर भी खासे लोकप्रिय हैं। उनके शांत स्वभाव और सादगी भरे व्यक्तित्व के चलते वे युवाओं के बीच एक अलग ही पहचान रखते हैं। सिंधिया का यह हल्का-फुल्का बयान भले ही मज़ाक में दिया गया हो, लेकिन अब लोगों के बीच बस एक ही सवाल घूम रहा है- “कब बजेगी शहनाई, और कौन बनेगी आर्यमन की दुल्हन?”

ग्वालियर दरबार से लेकर दिल्ली तक, हर तरफ उत्सुकता का माहौल है। सोशल मीडिया पर फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि राजघराने में अगली शादी की तारीख कब तय होगी। 

Tags:    

Similar News