IAS Avinash Lavaniya deputation: अविनाश लवानिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केंद्रीय कृषि मंत्रालय में बने डायरेक्टर
मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया को केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुला लिया है। केंद्र ने उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है।
IAS Avinash Lavaniya deputation
MP News : मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया को केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुला लिया है। केंद्र ने उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत की गई है, जिसके लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। DoPT ने मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को निर्देश दिए हैं कि वे लवानिया को तत्काल प्रभाव से मौजूदा ड्यूटी से मुक्त करें, ताकि वे जल्द से जल्द नई जिम्मेदारी संभाल सकें।
वर्तमान में अविनाश लवानिया मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। ऊर्जा क्षेत्र में उनके काम की अक्सर सराहना होती रही है। इससे पहले भी वे मध्य प्रदेश में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर तैनात रह चुके हैं और अपनी तेज़ कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। केंद्र में डायरेक्टर स्तर की बड़ी जिम्मेदारी मिलना लवानिया के प्रशासनिक कौशल और अनुभव का प्रमाण माना जा रहा है। जल्द ही वे दिल्ली में अपनी नई भूमिका संभालेंगे।