गुना में अनोखी शादी: कपल ने टूरिस्ट स्पॉट की जगह नेत्रहीन स्कूल और अस्पताल में कराया प्री-वेडिंग शूट; नेत्रदान का लिया संकल्प
गुना में रविवार को हुई एक शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक कपल ने प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए किसी खूबसूरत लोकेशन या ऐतिहासिक इमारत की जगह समाज सेवा को चुना।
गुना में रविवार को हुई एक शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक कपल ने प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए किसी खूबसूरत लोकेशन या ऐतिहासिक इमारत की जगह समाज सेवा को चुना। जिला पंचायत में पदस्थ मयंक पांडे और आर्टिस्ट राशि शर्मा ने दृष्टिबाधित बच्चों के स्कूल, आई हॉस्पिटल और लाइब्रेरी में फोटोशूट कराते हुए नेत्रदान का संकल्प लिया और लोगों के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।
रविवार रात दोनों ने एक निजी गार्डन में विवाह बंधन में प्रवेश किया। शादी से पहले मयंक सफेद शेरवानी पहनकर बग्गी में बारात लेकर निकले। विवाह समारोह के दौरान कपल का यह अनोखा प्री-वेडिंग शूट बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया गया, जिसे देखकर हर मेहमान प्रभावित हुआ।
दृष्टिबाधित बच्चों संग बिताया वक्त
कपल का पहला फोटोशूट नानाखेड़ी स्थित साईं दृष्टि स्कूल में हुआ। यहां वे दृष्टिबाधित बच्चों से मिले, उनके साथ समय बिताया और उन्हें उपहार भी दिए। बच्चों के साथ उनकी मुस्कान और बातचीत का हर पल कैमरे में कैद किया गया।
आई हॉस्पिटल में मरीजों को फल बांटे, नेत्रदान का फॉर्म भरा
दूसरा शूट लायंस क्लब द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल में किया गया। यहां कपल ने मरीजों से मुलाकात की, उन्हें फल वितरित किए और समाज सेवा का संदेश दिया। इसी दौरान दोनों ने नेत्रदान का संकल्प लेते हुए फॉर्म भरकर जमा किया।
लाइब्रेरी में पढ़ते बच्चों से की बातचीत
तीसरा शूट महावीर पुरा स्थित भगत सिंह पुस्तकालय में हुआ। कपल ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और लाइब्रेरी में पढ़ने आए बच्चों से उनकी पढ़ाई और हॉबीज पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे शादी के बाद भी लाइब्रेरी आते रहेंगे। यह पूरा शूट विशाल क्रिएशंस टीम द्वारा किया गया।
दूल्हे का संदेश
मयंक पांडे ने बताया कि वे लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं और चाहते थे कि उनका प्री-वेडिंग शूट सिर्फ सुंदर तस्वीर नहीं, बल्कि एक सोशल मैसेज बने। उन्होंने कहा,“हम चाहते थे कि हमारी शादी में आने वाले दो-ढाई हजार मेहमानों तक एक सकारात्मक संदेश पहुंचे और वे भी समाज सेवा की ओर प्रेरित हों। इसलिए हमने तीन स्थान—साईं दृष्टि स्कूल, भगत सिंह लाइब्रेरी और लायंस आई हॉस्पिटल चुने।” यह अनोखा प्री-वेडिंग शूट आज पूरे गुना में प्रेरणा का विषय बना हुआ है।