Guna Road Accident: दोस्त की शादी से लौटते समय कार ट्रक में घुसी, 3 वेटनरी डॉक्टरों की मौत, 4 घायल

बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के भिलेरा गांव के पास बुधवार देर रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में 3 युवा वेटनरी डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated On 2025-11-20 15:01:00 IST

Guna Road Accident

मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के भिलेरा गांव के पास बुधवार देर रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में 3 युवा वेटनरी डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक अपने दोस्त की शादी से लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, कार गुना की ओर जा रही थी और सामने से आ रहे लगभग 12-पहिया ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क पर घूम गया और पलट गया।

अंधेरी रात में घायल सड़क पर तड़पते रहे

हादसा रात के सन्नाटे में हुआ, जिससे सड़क पर आवाजाही लगभग न के बराबर थी। घायल युवक लंबे समय तक सड़क पर पड़े रहे। तभी एक राहगीर वहां से गुजरा और घटना देखकर तुरंत डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी।

राहत दल और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार बुरी तरह दबे होने के कारण घायलों और मृतकों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया गया।

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे में जिन युवकों की मौत हुई, उनके नाम–

  1. आकाश चौरसिया (भिंड)
  2. नमो नारायण मीना (श्योपुर)
  3. मनीष कुमार जाटव (चांचौड़ा, गुना)

गंभीर घायल

  1. योगेश करोलिया
  2. पारस करोलिया (दोनों भोपाल रेफर)

जिला अस्पताल में इलाजरत

  1. सूरज जाटव
  2. अजय शाक्य

सभी वेटनरी प्रैक्टिसिंग डॉक्टर थे

मृतक और घायल युवक सभी वेटनरी प्रैक्टिसिंग डॉक्टर थे और साथ पढ़ाई कर चुके थे। बुधवार रात सभी गुना जिले के आरोन में अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News