Road Accident: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, चलते ट्राले में पीछे से घुसी कार, चार घायल

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ ही दिनों पहले 14 नवंबर को रावटी थाना क्षेत्र के भीमपूरा के पास एक कार एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में गिर गई थी, जिसमें मुंबई और वडोदरा के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी।

Updated On 2025-11-23 10:59:00 IST

Road Accident

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रतलाम के आसपास सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक सप्ताह पहले जहां रावटी थाना क्षेत्र में कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हुई थी, वहीं शनिवार सुबह शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक और बड़ा हादसा सामने आया है।

सुबह करीब 9 बजे ग्राम काजलिया पाड़ा स्थित जामण नदी के पास आगे चल रहे ट्राले में तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा और एक साइड पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हालांकि एयरबैग खुलने की वजह से कार में सवार सूरत (गुजरात) के कपड़ा व्यापारी साहिल कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर हादसे से बाल-बाल बच गए। चारों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शादी में शामिल होने नोएडा जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय साहिल कुमार अपनी पत्नी 35 वर्षीय स्वेनका, 15 वर्षीय बेटे शनय और 4 वर्षीय बच्चे श्यान के साथ कार (GJ-05/RO-1421) से नोएडा में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। रतलाम के काजलिया पाड़ा के पास उनकी कार अचानक आगे चल रहे ट्राले से जा भिड़ी। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और चारों घायल हो गए। एक्सप्रेस-वे के कर्मचारी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हादसे चिंता का कारण

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ ही दिनों पहले 14 नवंबर को रावटी थाना क्षेत्र के भीमपूरा के पास एक कार एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में गिर गई थी, जिसमें मुंबई और वडोदरा के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। हादसे में मारे गए लोग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। लगातार हो रहे हादसों ने दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और रात में विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

Tags:    

Similar News