भोपाल: घर से निकलने से पहले देखे ट्रैफिक व्यवस्था, नहीं तो हो सकती है परेशानी

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। शाम 5 बजे से वाहनों की पार्किंग और वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

Updated On 2025-10-31 21:00:00 IST

भोपाल में आज ट्रैफिक डायवर्ट, जानें कहां-कहां होगा बदलाव

Bhopal: एक नवंबर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान लाल परेड मैदान के आसपास ट्रैफिक प्रभावित होगा। इसके मद्देनजर पुलिस ने शनिवार शाम 5 बजे से दो पहिया व चार पहिया वाहनों का कार्यक्रम स्थल से कार्यक्रम समाप्ती तक पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्सन रहेंगा।

इसके अलावा यातायात पुलिस आवश्यकता अनुसार भी यातायात व्यवस्था के समय में परिवर्तन कर सकते है। इस दौरान यहां से निकलने वाले पहले यातायात व्यवस्था की जानकारी ले ले। इसके बाद ही यहां से गुजरे,नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यह रास्ते रहेंगे परिवर्तित

  • कोर्ट चौराहे से लाल परेड मैदान की ओर आने-जाने वाले सभी वाहन सायं 06:00 बजे से लिंक रोड न-1 का उपयोग कर रोशनपुरा, बाणगंगा, पॉलिटेक्निक चौराहे होकर आ-जा सकेंगे।
  • भारत टॉकीज से नये भोपाल की ओर आने वाले वाहन भारत टॉकीज से साय ं06:00 से जिंसी चौराहे, मैदा मिल रोड, बोर्ड ऑफिस चौराहा से होकर लिंक रोड से आवागमन करेगें।
  • रोशनपुरा से होकर पुराने भोपाल की ओर जाने वाले वाहन बाणगंगा, पॉलिटेक्निक चौराहे , रेतघाट, मोती मस्जिद, रायल मार्केट होकर आवागमन कर सकेग ें।

यह रहेगी पार्किग व्यवस्था

  • अतिविशिष्ठ आमंत्रित वाहन पास धारी सत्कार द्वार होमगार्ड कार्यालय के सामने से प्रवेश कर लाल परेड पर वाहन पार्क करेगें।
  • मीडिया बंधु अपने वाहन रुस्तम जी पुलिस मल्टी में पार्क कर शहीद द्वार से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे।
  • व्ही आई पी पास धारी अपने वाहन कुशाभाऊ ठाकरे एमएलए रेस्ट हाउस पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर शहीद स्मारक गेट से प्रवेश करेगें।
  • वल्लभ भवन, एमपी नगर तिराहे, कोर्ट तिराहे की ओर से आने वाले दर्शकगण अपने-अपने वाहन जेल मुख्यालय अरेरा हिल्स अथवा एमव्हीएम कॉलेज रविन्द्र भवन पार्किंग में वाहन पार्क कर विजय द्वार से प्रवेश करेगे।
Tags:    

Similar News