MP School Timing Change: भोपाल में बदले स्कूल के समय, अब साढ़े 8 बजे के बाद खुलेंगे विद्यालय, आदेश जारी

जिला शिक्षा अधिकारी अहिरवार द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब भोपाल में किसी भी सरकारी या निजी स्कूल को सुबह 8:30 बजे से पहले कक्षाएं शुरू करने की अनुमति नहीं होगी।

Updated On 2025-11-18 09:00:00 IST

MP School Timing Change: मध्य प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है और सुबह-सुबह ठिठुरन के कारण छोटे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए राजधानी भोपाल प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत देते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है।

आदेश जारी

जिला शिक्षा अधिकारी अहिरवार द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब भोपाल में किसी भी सरकारी या निजी स्कूल को सुबह 8:30 बजे से पहले कक्षाएं शुरू करने की अनुमति नहीं होगी।

बढ़ती सर्दी के कारण फैसला

यह फैसला बढ़ती सर्दी और बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि तेज हवाओं और गिरते तापमान के बीच छोटे बच्चों का जल्द स्कूल पहुंचना मुश्किल हो रहा था।

Tags:    

Similar News