Love Jihad: भोपाल में मॉडल की संदिग्ध मौत, प्रेमी कासिम अरेस्ट; परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
Bhopal Crime News: मामला 27 वर्षीय मॉडल खुशबू वर्मा की संदिग्ध मौत का। अस्पताल में मृत घोषित। प्रेमी कासिम गिरफ्तार। शरीर पर चोट के निशान, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप। पुलिस जांच में जुटी।
Bhopal Crime News: 27 वर्षीय मॉडल खुशबू वर्मा की संदिग्ध मौत, अस्पताल में मृत घोषित।
भोपाल में एक 27 वर्षीय मॉडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार सुबह उसे उसके कथित प्रेमी द्वारा इंदौर रोड स्थित भैंसाखेड़ी के एक निजी अस्पताल में छोड़ा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची, शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। खबर है कि आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। लिव जिहाद के एंगल को भी देखा जा रहा ह, क्योंकि आरोपी कासिम ने मृतका से राहुल बनकर मुलाकात की थी।
मृतका की पहचान खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा के रूप में हुई है, जो भोपाल में रहकर मॉडलिंग करती थी। सोशल मीडिया पर भी वह सक्रिय थी और ‘डायमंड गर्ल’ नाम से इंस्टाग्राम पर उसके करीब 12 हजार फॉलोअर्स थे। खुशबू पिछले तीन साल से भोपाल में रह रही थी, कॉलेज प्रथम वर्ष के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और मॉडलिंग के साथ-साथ पार्ट टाइम काम भी करती थी।
परिवार ने खुशबू की मौत को हत्या बताया है। उसकी मां लक्ष्मी अहिरवार का आरोप है कि खुशबू को बेरहमी से पीटा गया। उन्होंने कहा कि उसके चेहरे पर सूजन थी और कंधों तथा शरीर के संवेदनशील हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान थे। मां का कहना है, “हमारी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई है। हमें इंसाफ चाहिए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
मां ने यह भी बताया कि खुशबू ने कुछ दिन पहले अपनी बहन से फोन पर कासिम नाम के युवक का जिक्र किया था, लेकिन उससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी। पिछले तीन दिनों से परिवार का उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था और जब उन्होंने कासिम को फोन किया तो उसने कॉल नहीं उठाई।
पुलिस के अनुसार, खुशबू कासिम नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। तबीयत खराब होने पर कासिम ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था, लेकिन डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अब आरोपी कासिम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं, शव का पोस्टमार्टम गांधी मेडिकल कॉलेज में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया, ताकि मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या का मामला है या मौत की कोई और वजह है।
मृतका की मां से कासिम की फोन पर बातचीत
मृतका की मां लक्ष्मी अहिरवार ने खुलासा किया कि घटना से तीन दिन पहले कासिम ने उन्हें फोन किया था। फोन पर कासिम ने कहा, "मैं मुसलमान हूं, लेकिन आपकी बेटी मेरे साथ है। आप बिल्कुल फिक्र न करें। मैं उसे लेकर उज्जैन जा रहा हूं। "इसके बाद बेटी ने भी फोन पर मां से बात की। उसने आश्वासन दिया, "मां, आप परेशान न हों। कासिम बहुत अच्छा लड़का है, मैं उसके साथ हूं। सब ठीक है।" बाद में परिवार को पता चला कि बेटी और कासिम के बीच पहले से ही प्रेम संबंध थे। यही कासिम बेटी को चिरायु अस्पताल ले गया था। जांच में सामने आया कि उसी ने क्रूरता से बेटी की हत्या कर दी।