MP News: 21 दिसंबर से भोपाल में मेट्रो दौड़ेगी, 750 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे; जानें पूरी तैयारी

दिव्यांग, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी।

Updated On 2025-12-10 09:10:00 IST

एमएम सिद्भीकी, भोपाल । भोपाल मेट्रो के लोकार्पण की तारीख तय होते ही मेट्रो प्रबंधन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले दिन यानि 21 दिसंबर को एक मेट्रो ट्रेन के साथ कामर्शियल रन की शुरुआत हो जाएगी। एम्स से सुभाष नगर डिपो को एक बार में 750 यात्री मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे। तीन कोच की इस ट्रेन के प्रत्येक कोच की क्षमता 250 यात्रियों की है। पिफलहाल तीन कोच की एक मेट्रो ही अप—डाउन करेगी। यात्रियों की संख्या बढने पर दो से तीन मेट्रो चलाई जा सकती हैं। इसके लिए मेट्रो प्रशासन तैयार है।

भोपाल मेट्रो के डीजीएम स्पेशल अरविंद सोनी ने बताया कि फेयर सिेलेक्शन कमेटी फेयर तय करेगी। इसी तरह टा​इमिंग तय होगा। लोकार्पण कार्यक्रम कहां होगा यह तय किया जा रहा है। आगामी एक दो दिन में इस पर निर्णय हो जाएगा। पार्किंग के संबंध में उन्होंने बताया कि एम्स मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग के लिए जगह मिल गई है। ज​बकि आरकेएमपी मेट्रो स्टेशन पर रेलवे स्टेशन की पार्किंग का उपयोग करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह एमपी नगर में भी विकल्प देखे जा रहे हैं। मेट्रो में दिव्यांग, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा यात्रियों, स्टूडेंटस व नौकरीपेशा लोगों के लिए विशेष स्कीम पर पर भी मंथन चल रहा है।

सिक्योरिटी, टिकिटिंग, चैकिंग, सफाई सहित अन्य कामों का जिम्मा तीन एजेंसियों को

मेट्रो के सभी आठों स्टेशनों पर सिक्योरिटी, टिकिटिंग, चैकिंग, सफाई सहित अन्य कामों का जिम्मा तीन एजेंसियों को दिया गया है। उक्त एजेंसी ने अपने कर्मचारी तैनात कर दिए हैं।

बाहरी निर्माण कार्य दो माह तक चलते रहेंगे

मेट्रो स्टेशनों के नीचे व आसपास चल रहे काम आगामी दो माह तक चलते रहेंगे। मेट्रो प्रशासन का तर्क है कि इन कामों के चलते मेट्रो के परिचालन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। सभी स्टेशनों की गत दिवस धुलाई और सफाई का काम करवाया गया है।

Tags:    

Similar News