भोपाल में दर्दनाक हादसा: लालघाटी में लोडिंग ऑटो की टक्कर से महिला की मौत, आरोपी चालक फरार

लालघाटी इलाके में मंगलवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां काम पर जा रही एक महिला को तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Updated On 2025-11-11 15:38:00 IST

भोपाल। राजधानी के लालघाटी इलाके में मंगलवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां काम पर जा रही एक महिला को तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल कोहेफिजा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान मुन्नी बाई वर्मा (50) निवासी नयापुरा, लालघाटी के रूप में हुई है। वह विजय नगर क्षेत्र में एक बंगले में घरेलू काम करती थीं। रोज की तरह मंगलवार सुबह भी वह पैदल काम पर जा रही थीं। जैसे ही उन्होंने लालघाटी चौराहा पार करने की कोशिश की, उसी दौरान एक लोडिंग ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को तुरंत हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे सुमित वर्मा ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी पुलिस से मिली। जब वे अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनकी मां की मौत हो चुकी है।

कोहेफिजा पुलिस ने ऑटो को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News