Jharkhand Land Scam Case: हेमंत सोरेन से CM हाउस के बंद कमरे में ED टीम कर रही पूछताछ, लिपटकर रोए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

Jharkhand Land Scam Case: मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री और विधायक भी जुटे। जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन को गले लगा लिया और लिपटकर रोने लगे। सीएम ने उन्हें चुप कराया। 

Updated On 2024-01-20 14:25:00 IST
विधायक इरफान सीएम हेमंत सोरेन के गले लग गए और भावुक हुए।

Jharkhand Land Scam Case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भूमि घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम रांची में उनके आधिकारिक आवास पर पर पहुंची है। दोपहर 1 बजे 9 गाड़ियों से ईडी टीम मुख्यमंत्री आवास में दाखिल हुई। तीन गाड़ियों में अफसर थे, जबकि 6 गाड़ियों में उनकी सुरक्षा में तैनाती अधिकारी थे। कुल 7 अधिकारी सीएम आवास के एक बंद कमरे में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने में जुटे हैं। 

मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री और विधायक भी जुटे। जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन को गले लगा लिया और लिपटकर रोने लगे। सीएम ने उन्हें चुप कराया। 

Watch Video...

सीएम आवास समेत कई इलाकों में सुरक्षा बल तैनात
सीएम सोरेन के आवास के बाहर और रांची के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रांची के अधीक्षक राजकुमार मेहता ने कहा कि रांची के कई इलाकों में भारी बल तैनात किए गए हैं। किसी भी नागरिक को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखा गया है।

8 समन के बाद जवाब देने को तैयार हुए सोरेन
ईडी के पहुंचने से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पर एकत्र हुए और ईडी जांच के खिलाफ नारे लगाए। इस महीने की शुरुआत में सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर कहा था कि वह 20 जनवरी को उनके आधिकारिक आवास पर भूमि घोटाला मामले में उनका बयान दर्ज कर सकते हैं। ईडी ने शनिवार को सोरेन को आठवां समन जारी कर 16 से 20 जनवरी के बीच जांच में शामिल होने को कहा था।

Watch Video...

मीडिया सलाहकार के घर पड़ा था छापा
ईडी ने इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद को अवैध खनन मामले से जुड़ी कथित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में 16 जनवरी को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया था। केंद्रीय एजेंसी ने 3 जनवरी की देर रात रांची में अभिषेक प्रसाद के आवास की तलाशी ली। 

Tags:    

Similar News