Manohar Lal Khattar: 'मैंने गलत नहीं कहा विपक्ष केवल...', अपने बयान पर बोले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर

Manohar Lal Khattar: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

Updated On 2025-10-23 17:08:00 IST

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर। 

Manohar Lal Khattar: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए खट्टर ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। विपक्ष ही उनके बयान को लेकर मीन मेख निकाल रहा है। भीमराव आंबेडकर ही हमारे संविधान निर्माता है, बाबा साहब के बिना संविधान का कोई प्रश्न ही नहीं बनता।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'ये सबको पता है कि देश को संविधान समर्पित करने वाले बाबा साहब ही थे। उनके बिना इसकी परिकल्पना करना भी बेकार है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है। इसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं कर सकेगी।'

उन्होंने कहा, 'मैंने पार्लियामेंट के पटल पर भी कहा है कि विपक्ष के लोग संविधान को लेकर राजनीति कर रहे हैं। इनकी सरकारों ने हमेशा ही बाबा साहब का अपमान किया है।'

कार्यक्रम में शामिल हुए थे खट्टर

बता दें कि फरीदाबाद में हाल ही में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए थे। खट्टर ने कार्यक्रम के दौरान कहा था, 'संविधान केवल एक व्यक्ति ने नहीं लिखा, बल्कि इसके लिए एक समिति का गठन किया गया था, जिसके अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव आंबेडकर थे।' खट्टर ने अपने बयान में कहा था कि संविधान सभा ने इसे लिखा था और इसे लिखने वालों का लंबा इतिहास रहा है।

कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कसा तंज
कैथल में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने खट्टर के बयान को लेकर कहा था कि ऐसा कहना कि अकेले बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने संविधान नहीं लिखा, यह दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। इस तरह की टिप्पणी न केवल उनके योगदान का अपमान करती है, बल्कि देश के दलित, पिछड़े और वंचित समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती है। जयप्रकाश ने यह भी कहा था कि आंबेडकर ने केवल संविधान ही नहीं दिया, बल्कि समानता, न्याय और अधिकारों की नींव भी रखी थी। इस तरह के बयान किसी बड़े मंत्री को शोभा नहीं देते।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News