Bhiwani teacher manisha case: मनीषा का 9 दिन बाद कल होगा अंतिम संस्कार, परिजन इन शर्तों पर माने
हरियाणा के चर्चित भिवानी मनीषा केस में परिजन मौत के 9 दिन बाद गुरुवार को अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए हैं। प्रशासन ने उनकी दो शर्त पूरी कर दी है।
भिवानी की मनीषा का गुरुवार सुबह 8 बजे ढाणी लक्ष्मण में होगा अंतिम संस्कार।
Bhiwani teacher manisha case : हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से जन आक्रोश का केंद्र बने भिवानी के टीचर मनीषा केस में आखिरकार परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए हैं। मनीषा के दादा राम किशन ने कहा कि परिवार की दोनों मांगें पूरी हो गई हैं। अब गुरुवार सुबह 8 बजे गांव ढाणी लक्ष्मण में ही मनीषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच ग्रामीणों ने गांव के बाहर से धरना समाप्त कर दिया।
दिल्ली AIIMS में हुआ तीसरी बार पोस्टमार्टम
परिजनों की मांग पर बुधवार को मनीषा का तीसरा पोस्टमॉर्टम दिल्ली AIIMS में हुआ। पोस्टमॉर्टम करीब दो घंटे तक चला। इसके बाद दोपहर को शव भिवानी लाया गया। पोस्टमॉर्टम के दौरान मनीषा के परिवार के तीन सदस्यों को भी पुलिस एस्कॉर्ट के तहत दिल्ली ले जाया गया। अब शव भिवानी के सिविल अस्पताल में रखा जाएगा। अस्पताल से अगले दिन सुबह शव गांव लाया जाएगा और वहीं अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होगी। इससे पहले भिवानी और पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम हो चुका है।
सीएम ने जांच CBI को सौंपने की घोषणा की
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि परिवार की मांग पर इस मामले की जांच CBI को सौंपी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में पूरा न्याय किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने हरियाणा पुलिस की कार्रवाई पर पूरी तरह असंतुष्टि जताई थी।
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंचीं भिवानी
स बीच, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया भी भिवानी पहुंचीं। उन्होंने परिवार से फोन पर बात की और गांव के सरपंच व कमेटी से भी चर्चा की। चेयरपर्सन ने परिवार से मुलाकात की पेशकश की और सुनिश्चित किया कि उन्हें हर प्रकार का सहयोग मिलेगा। शाम को जींद के जुलाना से विधायक विनेश फोगाट भी धरने में पहुंचीं और परिवार के साथ स्थिति की समीक्षा की।
गांव के पास भारी पुलिस बल तैनात
अंतिम संस्कार को लेकर तनाव की संभावना को देखते हुए पुलिस हाईअलर्ट पर रही। भिवानी और चरखी दादरी में 19 अगस्त सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद किया गया। गांव से 5 किलोमीटर दूर दंगा रोको वाहन, रैपिड एक्शन फोर्स और तीन जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई।
परिवार पहले भी अंतिम संस्कार के लिए हुआ था राजी
दो दिन पहले प्रशासन ने मनीषा के पिता को अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया था। हालांकि, मंगलवार को इसका पता चलने पर ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने गांव में अंतिम संस्कार नहीं होने देने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने पीछे हटते हुए स्थिति को शांत किया। ग्रामीणों ने संघर्ष के लिए नई कमेटी बनाई और बुधवार से मोर्चा खोलने की घोषणा की थी। लेकिन परिवार के राजी होने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।
मनीषा केस में कब-क्या हुआ
11 अगस्त 2025 : भिवानी के ढाणी लक्ष्मण की मनीषा नर्सिंग कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया जानने के लिए घर से निकली, लेकिन नहीं लौटी। परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई।
12 अगस्त 2025 : मनीषा का कोई सुराग नहीं मिला। परिवार परेशान था और पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने व बदसलूकी का आरोप लगाया।
13 अगस्त 2025 : सिंघानी गांव के खेतों में मनीषा का शव मिला। गर्दन लगभग अलग व काली पड़ चुकी थी। परिजनों ने गुस्से में रोड जाम कर चार घंटे तक प्रदर्शन किया।
14 अगस्त 2025 : परिवार ने ढिगावा में धरना शुरू किया, लेकिन शव लेने से इनकार कर दिया। पोस्टमार्टम में मनीषा का गले 29.5 सेंटीमीटर कटा मिला।
16 अगस्त 2025 : मुख्यमंत्री ने भिवानी SP को हटाया और कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया। रोहतक पीजीआई में दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया।
17 अगस्त 2025 : परिवार ने धरना जारी रखा। मंत्री श्रुति चौधरी ने आश्वासन दिया कि सीएम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में प्रदर्शन।
18 अगस्त 2025 : एक सुसाइड नोट वायरल हुआ। पुलिस ने भी दावा किया कि मेडिकल रिपोर्ट में कीटनाशक निगलने की पुष्टि हुई। शव जानवरों ने नोचा।
19 अगस्त 2025 : परिजनों ने आत्महत्या मानने से किया इनकार। गांव ढाणी लक्ष्मण में धरना शुरू।
20 अगस्त 2025 : मामले की जांच CBI को सौंपने का सीएम का आश्वासन, तीसरी बार AIIMS में पोस्टमार्टम हुआ। परिजनों ने धरना खत्म किया।