एचएचएआई: अधिकारियों से खफा डिप्टी चेयरमैन, पूछाे मीटिंग में आने में क्या रेशानी

17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चले स्वच्छता अभियान व शहर स्वच्छता अभियान 2025 को लेकर अधिकारियों के साथ हिसार में हुई समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे थे कई अधिकारी।

Updated On 2025-10-10 21:54:00 IST

हिसार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते सुभाष चंद्र।

हरियाणा के हिसार में स्वच्छ भारत मिशन की मीटिंग में मिशन के कार्यकारी डिप्टी चेयरमैन सुषाष चंद्र कई विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी पर खासी नाराजगी जताई। विशेषकर एनएचएआई अधिकारियों को लेकर उन्होंने कहा कि एनएचएआई अधिकारियों से पूछा जाना चाहिए कि आखिर उन्हें मीटिंग में आने में क्या परेशानी है। उन्होंने अधिकारियों के साथ हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें जिसमें 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले सेवा पखवाड़े की गतिविधियों की भी जानकारी ली। इससे पहले की मीटिंग में भी ये उपस्थित नहीं थे। मीटिंग में रेलवे तथा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अधिकारी भी नहीं पहुंचे थे।

बिना देखरेख सफेद हाथी बने स्टेडियम‍

सेवा पखवाड़े की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने खेल स्टेडियमों की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए स्टेडियम देखरेख के अभाव में सफेद हाथी बनकर रह गए हैं। ऐसे में खेल स्टेडियम के रखरखाव व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। सुभाष चंद्र ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चौकी-थानों में खड़े वाहनों कंडम हो रहे हैं और वहां पर साफ-सफाई भी ठीक तरह से नहीं हो पाती। नियमानुसार चौकी-थानों में खड़े वाहनों की समय से नीलामी करवाई जाए।

पार्षद ने उठाया दूषित पानी का मुद्दा

बैठक में पार्षद राजेंद्र बिडलान ने वाइस चेयरमैन के सामने दूषित पेयजल सप्लाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में सीवरेज व्यवस्था तो ठीक है, लेकिन पेयजल आपूर्ति ठीक नहीं है। पटेल नगर में लंबे समय से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए।

नगर निगम की थपथपाई पीठ

डिप्टी चेयरमैन के सामने नगर निगम ने स्वच्छता पखवाड़े की गतिविधियों की प्रेजेंटेशन दी। जिसमें शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए विभिन्न् स्तर पर चलाई जा रहे सफाई अभियानों की जानकारी दी। बाजारों में 35 सघन सफाई अभियान चलाकर 350 कूड़ेदान लगाए गए। स्वच्छता नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध 124 चालान जारी कर 29 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम द्वारा 85 सार्वजनिक शौचालयों का सर्वे किया गया, जिनमें से 17 की मरम्मत की गई। वर्तमान में 85 सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जा रही है। वाइस चेयरमैन ने ढंडूर डंपिंग स्टेशन से कूड़े का पहाड़ खत्म करने के लिए निगम अधिकारियों को शाबाशी दी और निगम अधिकारियों को आदेश दिए कि कूड़े के निस्तारण को लेकर डंपिंग स्टेशन पर चल रही गतिविधियों की वीडियो बनाकर दे, ताकि इसे सीएम नायब सैनी को भी दिखाया जा सके।

33 जीवीपीएस को सुंदर बनाया

शहर की साफ-सफाई और सुंदरता पर विशेष ध्यान देते हुए 499 जीवीपीएस/सीटीयू एवं खाली प्लॉटों की सफाई की गई तथा 33 जीवीपीएस को सुंदर बनाया गया। इस दौरान 392 मीट्रिक टन कचरा एकत्र किया गया। व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए 200 सफाई मित्र नियुक्ति किए गए। 30 एसएसआई अधिकारियों को जीरो वेस्ट वार्ड पहल के तहत जागरूकता और निगरानी में नियुक्त किया गया। 53 स्थानों से 41 मीट्रिक टन सीएंडडी (निर्माण और विध्वंस) अपशिष्ट हटाए गए।

वाइस चेयरमैन ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प

इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने मॉडल टाउन के सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए जन आंदोलन चलाया है। इस आंदोलन में सभी की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए ही स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को पौध तथा नगर निगम द्वारा एकत्रित कचरे से बनाई गई खाद भी वितरित की। उन्होंने वार्ड 14 में एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गीले कचरे से खाद बनाने की पूरी प्रक्रिया की भी जानकारी ली, साथ ही स्वच्छता ग्राहियों से भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News