Sonipat Murder: महम रोड पर युवक की शीशे से गला रेतकर जान ली, फास्ट फूड की दुकान के बाहर हुई वारदात

हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सुराग जुटा रही पुलिस। हत्या का केस दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित। परिजनों ने दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

Updated On 2025-06-16 15:17:00 IST
सोनीपत में हत्या की जांच करती पुलिस। 

सोनीपत शहर के महम रोड पर रविवार देर रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात एक फास्ट फूड की दुकान के बाहर हुई, जहां विवाद के बाद एक युवक ने शीशे से हमला कर युवक की गर्दन रेत दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।

फास्ट फूड की दुकान के बाहर हुआ खूनी विवाद

जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है। अमित रविवार देर रात किसी काम से महम रोड स्थित एक फास्ट फूड की दुकान पर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान के बाहर अमित का कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विंवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि अचानक एक युवक ने पास पड़े शीशे के टुकड़े से अमित की गर्दन पर जानलेवा वार कर दिया। हमला इतना घातक था कि अमित की गर्दन से भारी मात्रा में खून बह गया। गंभीर चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस वारदात ने इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया।

पुलिस मौके पर, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

वारदात की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सुराग जुटाए गए हैं। इसके साथ ही, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

परिजनों का इंतजार, हत्या का मामला दर्ज

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक मृतक अमित के परिजनों के बयान नहीं लिए जा सके हैं। परिजनों के सदमे में होने के कारण उन्हें समय दिया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमें भी गठित कर दी हैं। वहीं, इस जघन्य हत्या से गुस्साए परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। 

Tags:    

Similar News