Watchman Murder Case: सोनीपत में चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव, गांव में हड़कंप
Watchman Murder in Sonipat: सोनीपत में चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Watchman Murder in Sonipat: सोनीपत से चौकीदार की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीट-पीटकर चौकीदार की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को खेत में फेंककर मौके से फरार हो गए। इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर सबूत जुटाए। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।
मृतक के भाई ने पुलिस को क्या बताया ?
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान गढ़ी गांव के रहने वाले 55 साल के राजबीर के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई सुरेश का कहना है कि 12 साल पहले उनके पिता की मौत हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद राजबीर को चौकीदार की नौकरी मिली थी। सुरेश ने आरोप लगाया है कि उनके भाई की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई है।
सुरेश के मुताबिक उन्होंने आखिरी बार अपने भाई को बीते दिन यानी मंगलवार की शाम को गांव के अड्डे पर देखा था। लेकिन परिजनों को आज सुबह पता लगा कि राजबीर का शव बिंदरौली गांव के खेत में पड़ा हुआ है। मामले के बारे में पता लगने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
मृतक के सिर, चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान
सुरेश का कहना है कि उनके भाई राजबीर की किसी से दुश्मनी नहीं थी। राजबीर का व्यवहार भी बहुत सरल और शांत था। परिजनों ने राजबीर की हत्या के पीछे किसी रंजिश से भी इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि राजबीर के सिर और चेहरे पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में संभावना जताई गई है कि लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर राजबीर की हत्या की गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।