Village name change dispute: हरियाणा में एक ऐसा गांव, जिसका नाम बदलने पर मचा घमासान

हरियाणा में भाजपा सरकार करीब दो दर्जन गांवों के नाम बदल चुकी है। लेकिन एक ऐसा गांव भी है, जिसका नाम बदलने को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस मुद्दे पर गांव दो गुटों में बंट चुका है।

Updated On 2025-09-16 08:00:00 IST

हरियाणा के करीब दो दर्जन गांवों के नाम बदले जा चुके। अब एक गांव के नाम पर विवाद खड़ा हो गया है।

Village name change dispute : हरियाणा में पिछले कुछ सालों में कई गांवों का नाम बदला जा चुका है। खासकर ऐसे गांवों का नाम बदला जा रहा है, जो गुलामी की याद दिलाते हैं या फिर शर्म का विषय है। हाल ही में सोनीपत के भी दो गांवों का नाम बदला जाना है। इनमें से एक गांव का नाम बदलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांव दो गुटों में बंट चुका है और किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है।

गांव गढ़ी सराय नामदार खां नाम बदला जाना है

यह गांव है सोनीपत जिले का गांव गढ़ी सराय नामदार खां। इसका नाम बदलकर सुंदर नगर रखने के प्रस्ताव का एक गुट के ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच अपने नाम से गांव का नाम रखना चाहते हैं जबकि गांव का नाम किसी महापुरुष या बलिदानी के नाम से रखा जाए। सोमवार को ग्रामीण एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय से मिले और गांव का नाम सुंदर नगर रखने के प्रस्ताव पर एतराज जताया।

सुंदर नगर पर विवाद, सुंदर है सरपंच का नाम

शहर से सटे गांव गढ़ी उजाले खां और गांव गढ़ी सराय नामदार खां के नाम बदलवाने की कवायद चली हुई है। गांव गढ़ी उजाले खां का नाम बदलकर कृष्ण नगर और गांव गढ़ी सराय नामदार खां का नाम बदलकर सुंदर नगर रखने की कोशिश की जा रही है। सोमवार को गांव गढ़ी सराय नामदार खां के एक गुट के ग्रामीणों ने इस पर एतराज जताया और कहा कि सरपंच अपने नाम से गांव का नाम रखना चाहते हैं। ग्रामीण रामनिवास, अजय और अन्य लोगों ने कहा कि गांव का नाम गढ़ी सराय नामदार खां की जगह गढ़ी सराय या किसी महापुरुष या बलिदानी के नाम पर रखा जाए। ग्रामीणों ने कहा कि गांव का नाम बदलने से पहले पंचायत ने ग्राम सभा की बैठक नहीं बुलाई। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत करके इस पर संज्ञान लेने की मांग की।

गांव में तो कई सुंदर है, राजनीति न करें : सरपंच

गांव के सरपंच सुंदर सिंह ने कहा कि गांव में सुंदर नाम के कई ग्रामीण हैं। ग्राम सभा की बैठक बुलाकर ही गांव गढ़ी सराय नामदार खां का नाम बदलकर सुंदर नगर रखने का प्रस्ताव पास किया गया था। कुछ लोग केवल राजनीति कर रहे हैं। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे पंचायत चुनाव में भी उनके विरोध में थे। गांव गढ़ी उजाले खां के नाम को कृष्ण नगर रखने का प्रस्ताव है। इस गांव के सरपंच के चाचा का नाम कृष्ण है। इसका मतलब यह नहीं है कि वहां की पंचायत सरपंच के चाचा के नाम से गांव का नाम रख रही है।

2015 में एक बच्ची ने लिखा था पीएम को पत्र

हरियाणा में फतेहाबाद की 12 वर्षीय एक बच्ची ने 2015 में अपने गांव का नाम बदलने को पीएम को पत्र लिखा था। बच्ची के गांव का नाम गंदा था। मनोहरलाल खट्टर की तत्कालीन भाजपा सरकार ने तब इसका नाम बदलकर अजीत नगर करवा दिया था। इसके बाद गांवों के नाम बदलने का यह सिलसिला शुरू हो गया और अब तक करीब दो दर्जन गांवों के नाम बदले जा चुके हैं।

दो दर्जन गांवों के नाम बदले जा चुके

मनोहरलाल खट्टर के कार्यकाल में करीब डेढ़ दर्जन गांवों के नाम बदले गए। नायब सैनी सरकार में भी कई गांवों के नाम बदले जा चुके हैं या प्रस्ताव पाइपलाइन में है। सबसे ज्यादा जींद में चार गांवों के नाम बदले हैं। यमुनानगर में तीन व हिसार, सोनीपत, करनाल, गुरुग्राम में दो-दो गांवों के नाम बदले जा चुके हैं। रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र, सिरसा और फतेहाबाद में एक-एक गांव का नाम परिवर्तित किया गया है।

यह भी पढ़ें : अब गुरुग्राम में GMRL संभालेगी मेट्रो का जिम्मा, जानें क्या रहेंगे अपडेट

सोनीपत के इन गांवों का नाम भी बदल चुके

इससे पहले सोनीपत के गांव धनाना अलादादपुर का नाम शिवनगरी व मोहम्दाबाद का नाम प्रेमसुख नगर बदला गया है। यमुनानगर के बिलासपुर का नाम व्यासपुर और अलीपुरा का नया नाम आर्यपुरम किया गया है। भिवानी के दुर्जनपुर गांव का नाम सज्जनपुर, हिसार के ढाणी गारण का नाम हंसनगर, महेंद्रगढ़ के अकबरपुर नांगल का नाम नांगल हरनाथ और झज्जर के इस्लामगढ़ का नाम छुछकवास बदलकर रखा गया।

एक जिले का नाम भी बदला जा चुका

मनोहर सरकार के कार्यकाल में साइबर सिटी गुड़गांव का नाम भी बदला गया था। अब इस शहर को गुरु द्रोणाचार्य के नाम यानी गुरुग्राम से जाना जाता है। वहीं, पूर्व सीएम भजनलाल के हिसार में स्थित गांव मोहम्मदपुर रोही का नाम बदलकर भजनगढ़ करने पर भी विचार किया जा रहा है। इस पर अभी ग्रामीणों में चर्चा चल रही है। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News