सोनीपत: गोदारा गैंग ने कारोबारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, ऑडियो भेजकर दी जान से मारने की धमकी

गैंग के शूटर ने वॉट्सऐप पर डरावना ऑडियो संदेश भेजकर चेतावनी दी है कि यदि कल तक रकम का इंतजाम नहीं हुआ तो पूरे कारोबार को मिट्टी में मिला देंगे।

Updated On 2025-12-27 17:44:00 IST

कारोबारी वीरेंद्र पहल। 

हरियाणा के सोनीपत में 'पहल न्यूट्रीशन' के संचालक वीरेंद्र पहल से कुख्यात रोहित गोदारा गिरोह ने भारी भरकम रंगदारी मांगी है। शूटरों ने कारोबारी को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि 2 करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो उनका हश्र बहुत बुरा होगा। इस धमकी के बाद सोनीपत के व्यापारिक गलियारे में सनसनी फैल गई है।

शूटर ने ऑडियो क्लिप भेजकर धमकाया

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार रोहित गोदारा गैंग के शार्पशूटर महेंद्र ढीढलाना ने वीरेंद्र पहल को फोन कर डराया। कॉल के तुरंत बाद बदमाश ने वॉट्सऐप पर एक ऑडियो क्लिप साझा की, जिसमें रंगदारी की रकम और समय सीमा (डेडलाइन) का स्पष्ट जिक्र किया गया है। बदमाश ने दावा किया कि उनके पास कारोबारी की पल-पल की जानकारी और सटीक लोकेशन मौजूद है।

बोला- सब कुछ मिट्टी में मिला देंगे...

बदमाश ने जो वॉयस नोट भेजा है, उसमें दहशत पैदा करने के लिए बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। ऑडियो के मुख्य संदेश कुछ इस प्रकार हैं।

• कल तक का अल्टीमेटम: महेंद्र ढीढलाना बोल रहा हूं। तुझे 2 करोड़ रुपये देने होंगे। जैसे ही यह संदेश मिले, तुरंत संपर्क करना। तेरे पास कल तक का ही वक्त है, वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रह।

• व्यापार नष्ट करने की धमकी: शूटर ने वीरेंद्र के अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर चोट करते हुए कहा तूने जो यह नाम और पैसा कमाया है, उसका सुख नहीं भोगने देंगे। तू दुबई या दुनिया के किसी भी कोने में अपनी ब्रांच खोल ले, हम उसे उजाड़ने में 2 मिनट भी नहीं लगाएंगे।

• ट्रैकिंग का खौफ: ऑडियो में यह भी कहा गया कि जब यह मैसेज भेजा गया, तब हमलावर लड़के भेजने की तैयारी में थे, लेकिन उन्होंने अंतिम अवसर के तौर पर यह चेतावनी देना बेहतर समझा।

ब्रांड की सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया पर तगड़ी पकड़

वीरेंद्र पहल का 'पहल न्यूट्रीशन' ब्रांड आज केवल हरियाणा तक सीमित नहीं है। सोनीपत के बहालगढ़ से शुरू हुआ यह सफर आज देश और विदेश के 130 से अधिक स्टोर्स तक पहुंच चुका है। ब्रांड की इसी विशालता और कारोबारी सफलता ने शायद गैंगस्टरों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

यह ब्रांड अपनी मार्केटिंग रणनीति के लिए भी जाना जाता है। हरियाणवीं म्यूजिक और सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार अक्सर इस ब्रांड का प्रचार करते दिखते हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों और सोशल मीडिया पर ब्रांड की बढ़ती चमक ही अब वीरेंद्र के लिए सुरक्षा का बड़ा जोखिम बन गई है।

गैंगस्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

डरे हुए कारोबारी ने मामले की पूरी जानकारी और साक्ष्य (ऑडियो रिकॉर्डिंग) सोनीपत पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की कमान संभाल ली है। उच्चाधिकारियों ने पीड़ित को सुरक्षा का भरोसा दिया है और विशेष टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए तैनात किया है। सोनीपत पुलिस ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी सूरत में व्यापारियों को निशाना बनाने वाले गिरोहों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, पुलिस ऑडियो क्लिप की तकनीकी जांच कर रही है ताकि महेंद्र ढीढलाना की लोकेशन का पता लगाया जा सके। 


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News