सोनीपत में खाकी दागदार: करनाल ACB ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते सोनीपत के सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
हरियाणा के सोनीपत में एक सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते करनाल ACB की टीम ने मौके से गिरफ्तार किया। पंजाब के युवक से रिश्वत मांगी गई थी।
सोनीपत में खाकी दागदार : हरियाणा पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करनाल स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। ACB ने सोनीपत जिले की अकबरपुर बरोटा पुलिस चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेश को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पंजाब के युवक से एक मामले में मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, पंजाब के खनौरी निवासी एक व्यक्ति ने ACB करनाल को शिकायत दी थी कि सब इंस्पेक्टर नरेश एक आपराधिक मामले में राहत दिलाने के एवज में उससे पैसे मांग रहा है। शिकायत की प्राथमिक जांच के दौरान आरोप की पुष्टि होने पर ACB ने जाल बिछाया और एक विशेष टीम गठित की गई। ACB टीम ने इंस्पेक्टर तेजपाल के नेतृत्व में सुनियोजित तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया। शनि मंदिर के पास जैसे ही सब इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की नकद राशि स्वीकार की, टीम ने तुरंत दबिश दी और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगे
गिरफ्तारी के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ACB उसे रिमांड पर लेकर यह जानने की कोशिश करेगी कि रिश्वतखोरी में वह अकेला था या इसमें विभाग के अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर चलते लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।