Road Accident: सोनीपत में संतुलन बिगड़ने से पलटी कार, 17 साल के स्टूडेंट की मौत

Sonipat Road Accident: सोनीपत में कार पलटने से 17 साल के स्टूडेंट की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Updated On 2025-08-03 13:05:00 IST

सोनीपत सड़क हादसे में स्टूडेंट की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sonipat Road Accident: सोनीपत सड़क हादसे में 17 साल के स्टूडेंट की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मृतक कार में सवार होकर दिल्ली जा रहा था, उस दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और हादसे में छात्र की मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरु कर दी है।

कैसे हुआ हादसा ?
पूरा मामला सोनीपत के गन्नौर का बताया जा रहा है। मृतक स्टूडेंट की पहचान 17 साल के सक्षम के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सक्षम पानीपत का रहने वाला था। दरअसल सक्षम शनिवार की अल सुबह कार में सवार होकर किसी काम से दिल्ली जा रहा था, उस दौरान सक्षम जब जीटी रोड पर चौखी ढाणी के पास पहुंचा तो उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई और संतुलन बिगड़ने से पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सक्षम की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजन ने बताया कि सक्षम तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। परिजन ने यह भी बताया कि उन्हें यह नहीं पता था कि सक्षम घर से किस वक्त निकला था। थाना प्रभारी धीरज कुमार का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

Tags:    

Similar News