Sonipat Roads: सोनीपत की 9 सड़कें होंगी चकाचक, 20 गांव के लोगों को मिलेगी राहत

Sonipat Kharkhoda Roads: सोनीपत के खरखौदा में 9 सड़कें फिर से बनाई जाएंगी। इसे लेकर PWD विभाग जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा।

Updated On 2025-07-16 16:34:00 IST

सोनीपत में 9 सड़कों को बनाया जाएगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sonipat Kharkhoda Roads: सोनीपत में PWD विभाग की ओर से खरखौदा की 9 सड़कों को फिर से बनाने का फैसला लिया गया है। इन सड़कों को बनाने के लिए पंचकूला मुख्यालय से मंजूरी भी मिल चुकी है। विभाग का कहना है कि 15 दिन के भीतर सड़कों को बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से सड़कों को बनाने के लिए करीब 13.79 करोड रुपये खर्च किए जाएंगे।

9 सड़कों को नहीं मिली थी मंजूरी
जानकारी के मुताबिक, PWD ने पिछले साल नवंबर में खरखौदा की 9 सड़कों को बनाने के लिए बजट और सूची तैयार करके मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजी थी। जिनमें से 10 वीं सड़क खरखौदा से मटिंडू वाया मोरखेड़ी रोड को बनाने की मंजूरी मुख्यालय ने जून में दे दी थी, लेकिन 9 सड़कों पर मंजूरी नहीं मिली थी, अब 7 महीने बाद सड़कों को फिर से बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है।

सड़क बनने पर इस गांवों को होगा फायदा

ऐसा कहा जा रहा है कि खरखौदा में विधायक कोटे के तहत दूसरे फेज में करीब 13.79 करोड़ रुपये से 10 सड़कों को सुधारने का काम किया जाएगा। सड़क बन जाने के बाद करीब 20 गांवों के लोगों को इसका फायदा होगा। बारिश के दिनों में ग्रामीणों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वाहन चालकों को भी इसका फायदा होगा। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। सड़क बन जाने पर फरमाना, हसनगढ़, नकलोई, बिधलान, सलीमसर माजरा, सिसाना, रिढ़ाऊ, फरमाना माजरा, भैंसवाल, गोरड़, पाई किड़ोली, सिलाना, मौजमनगर, छिनौली, मटिंडू, मोरखेड़ी, झरोठी, सिसाना, गढ़ी सिसाना गांव के लोगों को इसका फायदा होगा

कौन सी सड़कों को बनाया जाएगा ?

  • खुर्मपुर से सोहटी वाया पाई किड़ौली
  • सिसाना-हसनगढ़ रोड
  • निजामपुर रोड
  • झरोठी गांव रोड
  • नकलोई से बिधलान-सलीमसर माजरा रोड
  • सोहटी-कुतबगढ़ से दिल्ली बॉर्डर रोड
  • नाहरा वाल्मीकि चौपाल से हलालपुर
  • गढ़ी सिसाना से सिसाना समचाना रोड
  • गोहाना-सिसाना रोड
Tags:    

Similar News