संपत्ति का लालच: सोनीपत में बेटे ने मां-भाई और पत्नी को जाली मृत्यु प्रमाण पत्र से फैमिली ID में दिखाया 'मृत'
यह मामला तब सामने आया जब उसकी मां ने अपनी फैमिली ID चेक की और पाया कि उसे मृत दिखाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने संपत्ति या किसी अन्य लाभ के लिए यह आपराधिक कदम उठाया होगा।
सोनीपत पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
सोनीपत में एक शख्स ने अपनी ही मां, भाई और पत्नी को फैमिली आईडी में जाली मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर "मृत" घोषित कर दिया। यह मामला तब उजागर हुआ जब उसकी मां ने अपनी फैमिली आईडी चेक की। इस घटना के बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है।
मां ने कुंडली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई
यह पूरा मामला 6 जून 2024 को तब सामने आया जब आरोपी की मां ने कुंडली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि वह 24 सितंबर 2023 को अपने आधार कार्ड के साथ एक CSC (Common Service Centre) सेंटर पर अपनी फैमिली आईडी का प्रिंट निकलवाने गई थी। वहां जाकर उसे पता चला कि फैमिली आईडी में उसे 'मृत' घोषित कर दिया गया है।
पुलिस की जांच में पता चला कि नवीन ने सिर्फ मां को ही नहीं, बल्कि बड़े भाई सतपाल और अपनी पत्नी ज्योति को भी जाली मृत्यु प्रमाण पत्रों से फैमिली आईडी में मृत दिखाया था।
आरोपी को जेल भेज दिया गया
पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवीन ने ऐसा क्यों किया। हालांकि, शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि उसने संपत्ति या किसी अन्य लाभ को हासिल करने के लिए यह आपराधिक कदम उठाया होगा। इस घटना को लेकर कुंडली थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी नवीन इस घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। थाना कुंडली की अनुसंधान टीम ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।
कानूनी कार्रवाई की जा रही
यह मामला न केवल एक सामाजिक अपराध है, बल्कि कानून की दृष्टि से भी बहुत गंभीर है। जाली दस्तावेज बनाना, धोखाधड़ी और पहचान की चोरी जैसे गंभीर अपराधों के तहत नवीन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल था, जिसने जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने और उन्हें सत्यापित करने में नवीन की मदद की।